News Room Post

Pakistan: पाकिस्तानी सेना पर टिप्पणी हामिद मीर को पड़ा भारी, मांगी माफी

कराची। पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर को सेना पर अपनी टिप्पणी के लिए आखिरकार माफी मांगनी ही पड़ी है। हामिद मीर ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा सेना की छवि को धूमिल करने का नहीं था। बता दें कि ‘Geo News’ के मशहूर टॉक शो ‘Capital Talk’ हामिद मीर का मशहूर टीवी शो रहा है। दरअसल इस्लामाबाद में पत्रकार और यू-ट्यूबर असद अली तूर को तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार देने की घटना के बाद एक प्रदर्शन के दौरान पत्रकार हामिद मीर ने देश की शक्तिशाली सेना के खिलाफ आवाज उठाई थी। हामिद मीर ने अपने भाषण में इस हमले की जवाबदेही तय करने की मांग की थी। अपने भाषण में हामिद मीर ने ऐसे पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या के खिलाफ आवाज उठाया था जो देश की सेना के खिलाफ बोलते या लिखते थे।

हामिद मीर के इस स्पीच के बाद 30 मई को उन्हें उनके शो से ऑफ-एयर कर दिया गया था। इसके बाद 4 जून को पत्रकारों की एक कमेटी का गठन किया गया जो हामिद मीर के भाषण से पैदा हुए भ्रम को दूर कर सके। इस कमेटी में PFUJ के पूर्व अध्यक्ष अफजल बट, RIUJ अध्यक्ष आमिर सज्जाद सैयद और NPC के अध्यक्ष शकील अंजुम को शामिल किया गया था।


जिसके बाद अब हामिद मीर ने अपनी बातों के लिए माफी मांगी है। कमेटी के साथ आए हामिद मीर ने मंगलवार को कहा कि ‘ उनका इरादा आर्मी को बदनाम करने का नहीं था, वो दिल से सेना का सम्मान करते हैं। हामिद मीर ने आगे कहा है कि ‘मेरे भाषण का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था लेकिन अगर फिर भी किसी भी भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं।’

इससे पहले हामिद ने कहा था कि वो तब ही माफी मांगेंगे जब तूर के हत्यारों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने अन्य साथी पत्रकारों के आग्रह को मान लिया ताकि तनाव को कम किया जा सके। हामिद मीर ने साफ किया है कि पत्रकारों की जो कमेटी बनाई गई थी उनके पास उन्होंने अपनी बात रख दी है। उन्होंने बताया कि Geo TV ने भी उनसे उनके बयान पर सफाई मांगी थी लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया है क्योंकि उन्होंने अपना जवाब पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के सामने रख दिया है।

हामिद मीर के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ नेशनल प्रेस क्लब के बाहर हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और वो अन्य वक्ताओं की बातें सुनकर आवेश में आ गए थे। हामिद मीर ने कहा कि उनका सेना से कोई मतभेद नहीं हैं और न ही उन्होंने भाषण के दौरान किसी व्यक्ति का नाम लिया था।

Exit mobile version