इस्लामाबाद। पहले से ही आर्थिक बदहाली से लड़ रहा पाकिस्तान क्या वाकई में दिवालिया हो चुका है? यह सवाल उठ रहा है, पाकिस्तानी रक्षामंत्री के उस वीडियो को सामने आने के बाद, जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह दावा सियालकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है और हम एक दिवालिया मुल्क में रह रहे हैं। उबरने का उपाय भी सुझाया पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि आपने लोगों को बात करते हुए सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। इकोनॉमिक मेल्टडाउन हो रहा है। देश इससे कबतक उबर सकेगा पता नहीं।
Pak Economic Crisis : क्या अब पाकिस्तान बन चुका है असली कंगालिस्तान! पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Pak Economic Crisis : समाधान के लिए हम लोग अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ देख रहे हैं। वहीं, ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार की आलोचना भी शुरू हो चुकी है। पीटीआई के नेता फवाद चौधरी और शिरीन मजारी ने रक्षामंत्री को आड़े हाथों लिया है।
