News Room Post

Murder: पाकिस्तान में एक और हिंदू की हत्या, PM इमरान खान की जुबान पर लगा ताला

murder

कराची। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्या का दौर जारी है। इस कड़ी में अब सिंध प्रांत के घोटाकी जिले के डहारकी शहर से कुछ दूर रहने वाले एक हिंदू व्यापारी की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। भारत के मुसलमानों की हालत पर चिंता जताने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस घटना पर भी चुप्पी साधे हुए हैं। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक शैतान लाल नाम के व्यापारी की हत्या जमीन के विवाद में की गई है। वो दहर समुदाय के कुछ लोगों के हमले का निशाना बने। खास बात ये कि शैतान लाल ने अपनी जान को खतरा बताया था।

अखबार ने शैतान लाल के दोस्त मुखी अनिल कुमार से घटना के बारे में जाना कि मृतक की एक कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की थी। कुछ दिन पहले ही इनका उद्घाटन हुआ था। अनिल ने बताया कि पहले लगा कि आध्यात्मिक नेता सेन साधराम साहब का स्वागत करने के लिए हवाई फायरिंग हुई है, लेकिन बाद में पता चला कि कुछ लोगों ने शैतान लाल को मार दिया है। इस हत्या के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शैतान लाल कह रहे हैं कि वे मुझे मारने, हाथ-पैर काटने और आंखें फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। वे मुझे पाकिस्तान से चले जाने को कह रहे हैं। मैं इस देश का हूं और यहीं मरना पसंद करूंगा।

बता दें कि शैतान लाल ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य अफसरों को चिट्ठी लिखकर उन्हें न्याय देने की गुहार भी लगाई थी। इसके बाद भी उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया गया। इस हत्या के बाद बड़ी तादाद में लोगों ने मंगलवार को हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस के डीआईजी ने बताया कि हत्या के आरोपी बचाल दाहर और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक घटना दो एकड़ जमीन को लेकर हुई। वहीं, कुछ लोगों ने ये दावा भी किया है कि शैतान लाल पर 8 साल पहले भी कुछ लोगों ने गोली चलाई थी।

Exit mobile version