News Room Post

Atrocity: पाक में हिंदू टीचर को 25 साल की कैद, पैगंबर मोहम्मद के अपमान का छात्र ने लगाया था झूठा आरोप

notan lal

कराची। पाकिस्तान में कोर्ट ने एक हिंदू टीचर को झूठे आरोप के बाद भी 25 साल कैद की सजा सुना दी। एक छात्र ने नोटन लाल पर आरोप लगाया था कि उर्दू क्लास के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया। मोहम्मद एहतिशाम ने बाद में मान भी लिया था कि उसने नोटन लाल पर झूठा आरोप लगाया, लेकिन कोर्ट ने दबाव में आकर टीचर को सजा सुना दी। ये घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में साल 2019 में हुई थी। नोटन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। छात्र के झूठे आरोपों के बाद घोटकी में हिंदुओं के खिलाफ दंगा भी हुआ था। इस दंगे को मियां मिट्ठू ने भड़काया था। मियां मिट्ठू पर दर्जनों हिंदू और सिख लड़कियों को अगवा कर उन्हें जबरन मुसलमान बनाने का आरोप लगता रहा है।

नोटन लाल के मामले ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी संबंधी आयोग ने भी इस मामले में पाकिस्तान को घेरा था। अमेरिका ने नोटन लाल को रिहा करने के लिए भी पाकिस्तान पर दबाव डाला था, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो सकी। नोटन लाल आरोपों के बाद से ही जेल में थे। अब कोर्ट ने सजा सुनाकर नोटन को बाकी जिंदगी जेल में सड़ने की सजा दे दी है। पाकिस्तान के तमाम हिंदू सिख और ईसाई इस तरह के झूठे आरोपों को लगातार झेलते रहते हैं। धार्मिक अल्पसंख्यकों पर इस्लाम के खिलाफ बोलने का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का खेल वहां खेला जाता है।

बीते साल कई हिंदू और सिख लड़कियों को कट्टरपंथियों ने अगवा कर उन्हें मुसलमान बना दिया था और शादी कर दी थी। इसके अलावा हिंदुओं के कई मंदिरों को भी आग के हवाले किया था। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार कहते रहे कि ऐसी घटनाओं को रोकेंगे, लेकिन नोटन लाल के साथ हुआ वाकया बता रहा है कि उनकी सरकार आंखें मूंदकर कट्टरपंथियों की जिद के आगे सरेंडर कर चुकी है। पाकिस्तान में आसिया बीबी का मामला भी काफी गरमाया था। आसिया ईसाई हैं। उनपर भी धर्म विरोधी बात करने का आरोप लगाकर जेल भेजा गया था। बाद में कनाडा ने आसिया बीबी को शरण दी थी और उनकी जान बच गई थी।

Exit mobile version