News Room Post

How Much Property Does Sheikh Hasina Own? : कितनी संपत्ति की मालकिन हैं शेख हसीना, कहां-कहां किया है इन्वेस्ट?

How Much Property Does Sheikh Hasina Own? : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेख हसीना बेहिसाब संपत्ति की मालकिन हैं। कुछ दिन पहले ही उनके नौकर के पास से 284 करोड़ रुपए की अकूत दौलत का खुलासा हुआ था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिसके नौकर के पास इतनी दौलत है वो खुद कितनी अमीर होंगी।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। ऐसे में अब एक सवाल यह भी उठ रहा है कि शेख हसीना ने बांग्लादेश की इतने सालों तक सत्ता संभालने के दौरान कितनी संपत्ति अर्जित की। चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार हसीना के पास 6 एकड़ जमीन है जिसमें वो खेती कराती हैं। इसके साथ ही मछलीपालन भी उनकी कमाई का जरिया है। उन्होंने अपनी सालाना नेटवर्थ लगभग 3.14 करोड़ रुपए बताई है। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेख हसीना बेहिसाब संपत्ति की मालकिन हैं। कुछ दिन पहले ही उनके नौकर के पास से 284 करोड़ रुपए की अकूत दौलत का खुलासा हुआ था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिसके नौकर के पास इतनी दौलत है वो खुद कितनी अमीर होंगी।

एसेट्स मैगजीन के अनुसार शेख हसीना ने विदेशों में अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। सिंगापुर और दुबई में उनके पास प्रॉपर्टी है। वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन में भी उनके एक रिश्तेदार के नाम पर बहुत आलीशन प्रॉपर्टी है। वहीं बांग्लादेश के चटगांव में हसीना की बहन के नाम पर डेढ़ मिलियन डॉलर का एक भवन दो साल पहले ही खरीदा गया है। इसके अलावा सिलहट में एक फैमिली हाउस है जिसका मूल्य 1 मिलियन के आसपास बताया जा रहा है।

वहीं कॉक्स बाजार में लगभग 5 मिलियन डॉलर कीमत का वेकेशन हाउस भी है। इन प्रॉपर्टियों के अलावा राजशाही और खुलना में भी शेख हसीना और उनके करीबियों लोगों की संपत्ति है। इनमें से कुछ आवासीय तो कुछ व्यावसायिक प्रॉपर्टी हैं जिनसे अच्छा खासा किराया भी मिलता है जो हर साल बढ़ता है। इसके अतिरिक्त शेख हसीना ने टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग और टैक्सटाइल समेत कई अन्य सेक्टरों में अच्छा खासी मोटी रकम का निवेश किया हुआ है जहां से उनको एक मोटी कमाई होती है।

Exit mobile version