News Room Post

Food Chain Suspended Business in Russia: जंक फूड की कंपनियां बंद होने से रूस को होगा ये फायदा

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग 14वें दिन भी जारी है, लेकिन ये जंग सिर्फ हथियारों वाले युद्ध तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी लड़ी जा रही है। अमेरिका समेत यूरोपियन यूनियन के देश रूस को आर्थिक चोट पहुंचाने के इरादे से तरह तरह के कदम उठा रहे हैं। पहले अमेरिका ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए फिर रूस से गैस और तेल के आयात पर बैन लगाया और अब पश्चिमी देशों की कंपनियां भी रूस में अपनी सेवाएं रोककर उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने में लग गई हैं। इसी कड़ी में पेप्सी, कोका कोला, Mcdonalds और स्टारबक्स ने भी रूस से अपनी सभी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है। इससे पहले टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भी रूसी बाजारों में अपने सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी थी तो वहीं, जर्मनी के स्पोर्ट्सवियर ब्रांड Adidas ने रूसी फुटबॉल महासंघ के साथ अपनी साझेदारी को निलंबित कर दिया था।

जहां एक ओर पश्चिमी देशों की इन कंपनियों के रूस से अपना बिजनेस समेटने को Financial Experts देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं तो वहीं इसका एक पहलू ये भी है कि रूस के हेल्थ एक्सपर्ट कंपनियों के इस फैसले को रूस के लोगों के लिए काफी अच्छा बता रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि मेकडॉनल्ड्स पेप्सी, कोका कोला और स्टारबक्स जैसे ब्रांड्स के स्टोर बंद हो जाने से रूस में जंक फूड की बिक्री काफी हद तक कम हो जाएगी, जिससे रूसी लोगों की सेहत में सुधार होगा।

रूस में आम लोगों के बीच मोटापा एक बड़ी समस्या है और जंक फूड इस समस्या के सबसे बड़े कारणों में से एक है, दुनिया में मोटापे से पीड़ित लोगों की सबसे ज्यादा आबादी रूस में ही रहती है। ऐसे में ये साफतौर पर समझा जा सकता है कि क्यों रूस में जंक फूड बेचने वाले स्टोर्स के बंद होने से रूसी नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।

Exit mobile version