News Room Post

फिर हुए इमरान पीएम मोदी के मुरीद, भारतीय विदेश नीति के नाम पढ़े तारीफों के कसीदे, पाकिस्तान को भी दे डाली सख्त हिदायत

imran khan

नई दिल्ली। पता नहीं क्यों आज कल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी के कायल हो गए हैं। सुबह-शाम, दिन-रात, दोपहर, हर वक्त, हर पहर, हर लम्हा, हर घड़ी, बस उन्हें अगर किसी की याद सताती है, तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। समझ नहीं आता कि ये हदयपरिवर्तन आया कहां से है। पहले कभी पीएम मोदी को टारगेट करने में बिजी रहने वाले इमरान को भला ऐसा क्या हो गया कि वे नरेंद्र मोदी के मुरीद ही गएं। इतना ही नहीं, मसला अगर मुरदीगी तक ही सीमित रहता है, तो बात उतनी न बढ़ती जितनी की अब बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, अब तो इमरान प्रधानमंत्री नरेंद्र का सहारा लेकर अपने राजनीतिक धुर विरोधियों कों भी निशाने पर ले रहे हैं। चलिए, अब आपको पूरा माजरा तफलीस से बताते हैं।

असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 और 24 मई को क्वाड देशों की बैठक में शिरकत करने के लिए जापान रवाना हो रहे हैं, जहां वे महज 40 घंटे के दरम्यान करीबन 23 बैठकों में शिरकत करेंगे और इस दौरान वे कई बड़े अधिकारियों से भी मुखातिब होंगे और पूरी संभावना है कि कई बड़े मसलों पर वार्ता भी होगी। खैर, उन मुद्दों के बारे में बैठक समाप्त होने के बाद बात करना मुनासिब रहेगा। लेकिन इस बीच क्या आपको पता है कि केंद्र की मोदी सरकार क्वाड का सदस्य और अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत ने रूस से कम दरों पर तेल खरीदने का फैसला किया है, जिससे यह साफ जाहिर होता कि भारतीय विदेश नीति कितनी मजबूत है।

भारत किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकता है, बल्कि अपने इच्छा और नीति के अनरूप फैसला करते हैं, लेकिन यहां बेमानी देखिए कि पाकिस्तान की विदेशी नीति की बाध्यकारी स्थितियों से होकर गुजर रही है। भारत कभी-भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकता है। इसके लिए भारत श्रेय के पात्र है। बता दें कि इससे पहले इमरान खान भारतीय विदेश नीति के नाम तारीफों के कसीदे पढ़ चुके हैं। उनके नाम तारीफों के सैलाब बहा चुके हैं। बहरहाल, इमरान की यह गतिविधियां क्या रूख अख्तियार करती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version