इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस वक्त सियासी हालात अच्छे नहीं है पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के बाद लगातार राजनीतिक घटनाक्रम बदलते जा रहे हैं। इस बीच रावलपिंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। हमले के बाद पहली बार रावलपिंडी में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देना का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। रावलपिंडी में रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनका मौत के साथ करीबी सामना हुआ था और उन्होंने अपने ऊपर हमले के दौरान गोलियों को सिर के ऊपर से गुजरते हुए देखा था।
Imran Khan : रावलपिंडी में जनसभा के दौरान नवाज परिवार पर बरसे इमरान खान, पाकिस्तान की सभी विधानसभाओं से PTI के इस्तीफे का किया ऐलान
Imran Khan : इमरान ने कर्बला की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा 'डर पूरे देश को गुलाम बना देता है।' कर्बला में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने अपने समय के अत्याचारी शासक के खिलाफ आवाज उठाई थी।
