News Room Post

Pakistan: पीएम नरेंद्र मोदी के पत्र का इमरान खान ने दिया जवाब, शांति की बात के साथ फिर अलापा कश्मीर राग

नई दिल्ली। पाकिस्तान दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को खत लिखकर शुभकामनाएं दी थी। जिसका जवाब देते हुए इमरान खान ने भी पीएम मोदी को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में इमरान ने भारत समेत सभी देशों के साथ शांति की बात की है और साथ ही कश्मीर का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा इमरान ने कोरोना से जंग के लिए भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी है।

इमरान खान ने पत्र में लिखा है ‘पाकिस्तान दिवस पर बधाई के लिए आपका धन्यवाद। पाकिस्तान के लोग इस दिन राष्ट्र-निर्माताओं की दूरदृष्टि और विवेक को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं, जिन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु देश का सपना देखा था जहां वे आजादी में रहते हुए अपनी पूरी क्षमता को समझते थे। पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं।’

‘हमें विश्वास है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाकिस्तान सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे, खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद। सकारात्मक और समाधान लायक बातचीत के लिए अनुकूल माहौल का बनना जरूरी है।’

‘मैं इस मौके पर भारत के लोगों को कोविड-19 से लड़ने की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’

पाकिस्तान दिवस पर PM मोदी ने लिखा इमरान खान को पत्र, दी नसीहत

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र लिखकर अपनी नीतियों मे बदलाव की बात कही। बता दें कि 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क होने के चलते भारत की तरफ से भी पीएम मोदी ने पाकिस्तान दिवस पर उसे बधाई दी है। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को अपने लहजे में नसीहत देते हुए कहा कि, पाकिस्तान को अपनी नीतियो में अब बदलाव करने की जरुरत है। बता दें कि, उन्होंने पत्र के माध्यम से पाकिस्तान की सरकार को नसीहत दी कि पड़ोसी के साथ व्यवहार तभी चल सकता है, जब पाकिस्तान अपनी नीतियों में बदलाव करे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर कहा कि पड़ोसी देशों में भरोसे का रिश्ता होना चाहिए. आतंकवाद की कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान से भारत दोस्ताना संबंध चाहता है और दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल जरूरी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध चाहता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंकवाद का अंत जरूरी है।

बता दें कि पाकिस्तान दिवस पर बधाई देने से पहले पीएम मोदी ने इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने ट्वीट के जरिए स्‍वस्‍थ होने की कामना की थी। इस चिट्ठी में भी पीएम मोदी ने पाकिस्तान के कोरोना से निपटने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version