News Room Post

Pakistan: इमरान की फिर हुई बेइज्जती, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं कर पाए अमेरिकी राष्ट्रपति से बात, क्योंकि…

नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों को लेकर अक्सर विवादों में रहता है या अपना ही मजाक बनवाता है। कंगाली की हालत में भी पाकिस्तान की लगातार इंटरनेशनल बेइज्जती जारी है। अमेरिका के साथ रिश्तों की बात करें तो, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अभी तक एक बार भी अमेरिका के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत करने का भी अवसर प्राप्त नहीं कर पाए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से हर कोशिश जारी है कि जो बाइडन एक बार उनसे बात तो कर लें।

भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते एक नए मुकाम की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान-अमेरिका के रिश्ते नीचे ही गिरते जा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कब बात करने जा रहे हैं इस पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति जो बाइडन कब तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करेंगे। इमरान खान कुछ मीडिया इंटरव्यू के जरिए शिकायत दर्ज करवा चुके हैं कि बाइडन काफी बिजी है। उनसे अभी तक कोई बात नहीं की हैं। वहीं, पाकिस्तान अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर अमेरिका से बात करने को लेकर इच्छुक हैं।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति भले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अभी तक कोई बात ना की हो लेकिन विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी आपस में बातचीत करते रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि ‘राष्ट्रपति की अभी तक सभी विदेशी नेताओं के साथ बातचीत नहीं हो पायी है। यह बात पूरी तरह से सत्य है। लेकिन उनके पास एक टीम है जो यह फैसला करती है कि फोन पर किससे और कब बात करनी है।’

वहीं खबरों की मानें तो एक तरफ बातचीत करने के लिए इमरान खान इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान इमरान खान अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका की आलोचना भी कर बैठे। और हो सकता है इमरान खान का ये इंतजार अभी लंबे वक्त तक करना पड़े।

Exit mobile version