News Room Post

Pakistan: इमरान खान के नेता फैयाज उल हसन को आई सनी लियोन की याद, कह दी ऐसी बात आप भी हो जाएंगे दंग

pakistan

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की वर्तमान स्थिति से हर कोई वाकिफ है। पहले जो पाकिस्तान भारत को आंख दिखाने और माहौल खराब करने के लिए आतंकियों को पनाह देने से नहीं कतराया करता था। आज वही पाकिस्तान घुटनों के बल पर बैठा है। पाकिस्तान की हालत आज ऐसी है कि वो घुटनों के बल बैठकर दुनिया के देशों के आगे मदद के लिए गुहार लगा रहा है। पाकिस्तान पर ये संकट महंगाई का तो है ही साथ ही ये देश कर्ज में डूबा हुआ है। अपने देश में महंगाई और कर्ज दोनों संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में को इस वक्त उसके सहयोगी तक साथ नहीं दे रहे हैं। अब ऐसे में इस वर्तमान हालत को लेकर पाकिस्तान के राजनीतिक दलों के बीच टकराव भी जमकर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान का सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेताओं संग वार-पलटवार जमकर देखने को मिल रहा है। काफी समय से जारी इस जुबानी जंग के बीच साथ इमरान खान की पार्टी के नेता ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे लेकर अब इमरान खान की पार्टी भी खूब चर्चा बटोर रही है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या कहा है इमरान खान के पार्टी नेता ने जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है…

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता के नेता फैयाज उल हसन (Fayyaz Al Hassan) पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) पर हमला कर रहे थे लेकिन हमला करते-करते उन्होंने अपने बयान में बॉलीवुड की सनी लियोनी का नाम ले लिया। अब अपने बयान में सनी लियोनी का नाम लेना ही उन्हें चर्चा में ला दिया है।

अपने बयान में फैयाज उल हसन ने मरियम नवाज पर निशाना साधते हुए कहा कि “कल बेगम सफदर ये कह रही है कि इमरान खान को बहादुरी नवाज शरीफ से उधार ले लेनी चाहिए। लेकिन ये तो ठीक वैसा हो जाएगा जैसा कि कोई कहे कि सनी लियोन (Sunny Leone) से गैरत उधार ले लो।” अब फैयाज उल हसन का ये बयान खूब चर्चा बटोर रहा है।

आपको बता दें, पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। पाकिस्तान में दूध 150 रुपए लीटर, 1 किलो चावल 200 रुपए के पार पहुंच गया है। अंडा 21 में एक मिल रहा है, वहीं चिकन 550 से भी पार जा चुका है। टमाटर के दाम तो 126 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। इस तरह से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में महंगाई का सितम किस कहां पहुंच गया है। खैर अब देखना होगा कि पाकिस्तान अपनी इस डूबती नैया को पार लगा पाता है।

Exit mobile version