News Room Post

PM Modi In UAE: अबु धाबी में आज बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर और भारत मार्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यूएई ने बुर्ज खलीफा पर गेस्ट ऑफ ऑनर लिखकर दिया सम्मान

अबु धाबी। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के यूएई दौरे पर हैं। मोदी मंगलवार को यूएई के अबु धाबी पहुंचे थे। वहां उन्होंने शेख जायद स्टेडियम में बड़ी तादाद में जुटे भारतीयों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के दौरान भारत की तरक्की की रूप-रेखा खींची थी। मोदी ने इससे पहले यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। इस दौरान भारत और यूएई के बीच कई समझौते हुए थे। मोदी और शेख नाहयान ने यूएई में रुपे कार्ड को भी लॉन्च किया था। मोदी को यूएई में कितना सम्मान दिया जाता है, ये इसी से पता चलता है कि उनके अबु धाबी पहुंचने पर दुबई के बुर्ज खलीफा में रोशनी से “Guest of Honor-Republic of India” लिखा गया।

पीएम नरेंद्र मोदी के आज यूएई में कई कार्यक्रम हैं। वो स्थानीय समय के अनुसार दुबई के अमीर के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद मोदी भारत मार्ट का शुभारंभ करने वाले हैं। फिर मोदी की मेडागास्कर के पीएम के साथ बातचीत होगी। इसके बाद विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मोदी का संबोधन होगा। फिर मोदी बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस मंदिर के लिए जमीन यूएई ने दान में दी है। मंगलवार को अहलन मोदी कार्यक्रम में पीएम ने बताया था कि उन्होंने मंदिर बनाने के लिए शेख नाहयान से जमीन देने का आग्रह किया था। इस पर शेख नाहयान ने कहा था कि जिस जमीन पर आप लाइन खींच देंगे, वो जमीन मंदिर बनाने के लिए आपको दे दी जाएगी। साल 2015 में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था।

यूएई दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कतर जाएंगे। कतर में वो वहां के अमीर के साथ मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी कतर के अमीर को 8 भारतीयों को रिहा किए जाने पर धन्यवाद देंगे। कतर ने दो दिन पहले ही मौत की सजा पाने वाले भारतीयों को रिहा किया था। ये सभी भारतीय भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर हैं। कतर से दिल्ली पहुंचे सभी पूर्व नौसेना अफसरों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था कि उनकी निजी कोशिश के कारण ही उनकी रिहाई संभव हो सकी है।

Exit mobile version