नई दिल्ली। कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा। इस विवाद की शुरुआत तभी से हो गई थी जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी 20 सम्मेलन के लिए भारत आए थे। यहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडाई पीएम पर सीधे तौर पर खालिस्तानियों के बढ़ते प्रभाव और मौजूदा सरकार के मिलते समर्थन पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद जब जस्टिन ट्रूडो कनाडा वापस लौटे तो एक के बाद एक बड़े बयान देने लगे। कनाडाई पीएम ट्रूडो की तरफ से अपनी संसद में एक बयान दिया गया जिसमें उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले के पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया। कनाडाई पीएम के लगाए गए इस आरोप के बाद से ही भारत भी उसे करारा जवाब दे रहा है। भारत सरकार की तरफ से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को जवाब देते हुए कहा गया है कि उनके आरोप निराधार हैं। पहले से ही इस मामले में विवाद गहराया हुआ था कि अब एक बार फिर जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान को दोहराया है।
न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि “हमें इस बारे में पुख्ता सूचना मिली है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ है। हमें मिलकर निष्पक्ष तरीके से इस मामले पर जांच करानी चाहिए। हमने काफी गंभीर सोच विचार के बाद ही इस मामले को हाउस ऑफ कॉमन्स के आगे रखने का फैसला लिया है।”
नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- जस्टिन ट्रूडो
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हमारे ही देश में हमारे ही नागरिक की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था का पालन करते हैं ऐसे में हम चाहते हैं कि मामले में पूरी पारदर्शिता बरतने और न्याय सामने लाने के लिए भारत देश भी हमारे साथ मिलकर काम करें। खैर कनाडा के पीएम ट्रूडो ने तो बयान दे दिया है अब इस बयान पर भारत सरकार का क्या पलटवार सामने आता है ये देखना होगा।
#WATCH | Canadian PM Justin Trudeau says, “…I had a direct and frank conversation, with the Prime Minister (Modi), in which I shared my concerns in no uncertain terms…We call upon the government of India to take seriously this matter and to work with us to shed full… pic.twitter.com/VRxnb0fDvj
— ANI (@ANI) September 21, 2023