News Room Post

Indian Advisory: भारत ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए फिर जारी की एडवायजरी, तुरंत निकलने की दी सलाह

ukraine

कीव। यूक्रेन पर रूसी हमले तेज हो गए हैं। राजधानी कीव समेत तमाम शहरों में मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन से धमाके किए जा रहे हैं। चारों तरफ विध्वंस का नजारा है। बड़े इलाके में बिजली कटी है। ठंड में बिना बिजली लोग असहाय हैं। हालात गंभीर होते जा रहे हैं। परमाणु हमले का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने देश के नागरिकों के लिए नई एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी में दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को तत्काल यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। पिछले कुछ दिनों में भारत की तरफ से लगातार ये दूसरी एडवायजरी जारी की गई है।

करीब एक हफ्ते पहले भी भारतीय दूतावास ने एडवायजरी जारी कर सभी भारतीयों से यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा था। ताजा एडवायजरी में कहा गया है कि 19 अक्टूबर को दूतावास ने एडवायजरी जारी की थी। अब फिर कहा जा रहा है कि सभी भारतीय नागरिक उपलब्ध साधनों के जरिए तुरंत यूक्रेन छोड़ दें। एडवायजरी में बताया गया है कि पहले के परामर्श के मुताबिक कई भारतीय यूक्रेन से जा चुके हैं। इस बार एडवायजरी में दूतावास ने अपना ई-मेल आईडी और फोन नंबर दिया है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के जरिए भारतीय नागरिक यूक्रेन से बाहर निकल सकते हैं। इन तीनों देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के फोन नंबर भी दिए गए हैं।

बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद भारत को वहां फंसे नागरिकों और छात्रों को निकालने में बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ा था। तब पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की से कुछ समय के लिए युद्ध रोकने का आग्रह किया था। मोदी के इस आग्रह पर कुछ घंटों के लिए युद्ध रुका था। जिसके बाद भारतीयों को वायुसेना के विमानों और विशेष बसों से यूक्रेन के तमाम शहरों से दूसरे देश लाकर वहां से भारत पहुंचाया गया था।

Exit mobile version