News Room Post

Indian Student Murder: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या, लूट की वारदात के दौरान गई जान

jude chacko

फिलाडेल्फिया। अमेरिका में कानून और व्यवस्था की हालत कैसी है, ये आए दिन वहां फायरिंग की घटनाओं में लोगों की मौत से पता चल जाता है। अमेरिका में अब एक भारतीय मूल के छात्र की हत्या की घटना हुई है। मीडिया की खबरों के मुताबिक 21 साल के जूड चाको नाम के छात्र की रविवार को लूट की घटना के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने जूड चाको को गोली मारी। गोली लगने से जूड की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक वारदात के वक्त जूड काम से लौट रहा था। उसके माता-पिता केरल के कोल्लम जिले से हैं। जूड का परिवार करीब 30 साल पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया जाकर बस गया था।

जूड चाको छात्र था और खाली वक्त में काम भी करता था। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने उससे लूट की कोशिश की। इस दौरान जूड ने उनका विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों में से एक ने जूड चाको को गोली मार दी। इस साल भारतीय मूल के किसी शख्स की हत्या की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 21 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के एक 24 साल के छात्र साईश वीरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साईश की हत्या की वारदात ओहियो में हुई थी। वो पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था। पुलिस ने हमलावरों की फोटो जारी कर लोगों से जानकारी भी मांगी थी।

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर पहले भी हमले होते रहे हैं। कई हमलों में भारतीयों को जान भी गंवानी पड़ी है। इसके अलावा कई भारतीयों से बदसलूकी की घटनाएं भी होती हैं। करीब 2 साल पहले अमेरिका में रहने वाले सिख कैब ड्राइवर को पीटने की घटना सामने आई थी। भारत सरकार की तरफ से हर ऐसे मामलों को अमेरिका की सरकार के सामने सख्ती से उठाया जाता है और कार्रवाई की मांग की जाती है।

Exit mobile version