वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी को अगले महीने यानी जून में अमेरिका के दौरे पर जाना है। इससे ठीक पहले अमेरिका ने अपने यहां बसने वाले भारतीयों को बड़ा सौगात देने की तैयारी की है। अमेरिका में दिवाली के त्योहार पर पूरे देश में छुट्टी देने का बिल संसद में पेश किया गया है। अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने ये बिल शुक्रवार को संसद में पेश किया। संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन की मंजूरी मिलने पर इस साल से दिवाली पर अमेरिका में सार्वजनिक छुट्टी होगी। पहली बार दिवाली पर पूरे देश में छुट्टी का मौका आएगा। सांसद ग्रेस ने बताया कि दिवाली का त्योहार अमेरिका में तमाम परिवारों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दिवाली पर छुट्टी से वे अपने परिवार के साथ इस त्योहार को मना सकेंगे।
ग्रेस मेंग ने ये भी कहा कि दिवाली पर छुट्टी से साबित होगा कि अमेरिका की सरकार देश के अलग-अलग सांस्कृतिक अवसरों को मान्यता भी देती है। ग्रेस मेंग ने कहा कि न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में भारतीय बसते हैं। वहां दिवाली के मौके पर अद्भुत समारोह होते हैं। इससे पता चलता है कि तमाम लोगों के लिए दिवाली का त्योहार कितना खास है। अमेरिकी सांसद ने कहा कि अलग-अलग संस्कृति, समुदाय और अनुभवों से ही अमेरिका को ताकत मिलती है। अमेरिका में हिंदुओं समेत तमाम समुदायों ने दिवाली पर छुट्टी के बिल का स्वागत किया है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। वहां 22 जून को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए राजकीय भोज करने वाले हैं। मोदी को व्हाइट हाउस में 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी। मोदी के सम्मान में भारतीय समुदाय ने भी कई कार्यक्रम रखे हैं। एक ऐसे ही कार्यक्रम के बारे में जो बाइडेन ने बीते दिनों जापान के हिरोशिमा में मोदी से कहा कि आपने मेरे सामने चुनौती खड़ी कर दी है, क्योंकि तमाम लोग मुझसे इस कार्यक्रम में शामिल होने का टिकट मांग रहे हैं। इतने लोगों को एक जगह इकट्ठा करना काफी मुश्किल है। बाइडेन ने कहा था कि उनको समझ नहीं आ रहा कि किसकी मांग को मानें और किसकी ठुकरा दें।