News Room Post

COVID-19 in India: पिछले साल से कहीं ज्यादा जानलेवा है कोविड-19 की दूसरी लहर, भारत में हालात बेहद चिंताजनक: WHO चीफ

Tedros Adhanom Ghebreyesus

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। वहीं भारत में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (WHO Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की कोरोना स्थिति चिंतित कर रही है जहां कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा।

घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है।

विश्व निकाय के महानिदेशक ने दैनिक मीडिया संवाद में कहा, ‘‘भारत की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतों बढ़ रही हैं।’’

Exit mobile version