News Room Post

America Document Leak : अमेरिका में धड़ाधड़ लीक हो रहे ख़ुफ़िया दस्तावेज, देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित बाइडेन सरकार

वॉशिंगटन। अमेरिका में इन दिनों बड़े दस्तावेजों के लीक होने का खतरा बना हुआ है, जिसपर अमेरिकी खुफिया विभाग अब सतर्क हो गया है। हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि यूक्रेन युद्ध और अन्य विषयों से संबंधित अमेरिकी सरकार के दर्जनों बेहद खुफिया दस्तावेज इंटरनेट पर लीक हो रहे हैं। सरकार के लिए मौजूदा समय में ये एक बड़ा सवाल है,कि अगर और डॉक्यूमेंट लीक होते हैं तो कहीं इससे देश की सुरक्षा पर तो आंच नहीं आएगी। अब इस पूरे मामले में अमेरिकी सरकार का न्याय मंत्रालय इस लीक की छानबीन करने में जुटा हुआ है। जिसमें ना सिर्फ यूक्रेन और रूस बल्कि अमेरिका के सहायक देशों से संबंधित बेहद संवेदनशील विश्लेषण और खुफिया दस्तावेज होने की संभावना जताई जा रही है। ये अमेरिकी सरकार और FBI के लिए भी बड़ी समस्या है।

इस बारे में बात करते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की डिप्टी प्रेस सचिव सब्रीना सिंह ने एक बयान के दौरान साफ़ तौर पर कहा है कि उनका मंत्रालय अभी भी ऑनलाइन घूम रहे इन दस्तावेजों की तस्वीरों की वैधता की समीक्षा कर रहा है, लेकिन “ऐसा लगता है कि इनमें संवेदनशील और बेहद खुफिया सामग्री” है। इसको लेकर हमारे बीच अभी सुरक्षा को ध्यान में रखने पर जोर दिया जा रहा है। हम किसी भी कीमत पर अमेरिका की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं।

इसके साथ ही सब्रीना सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कई एजेंसियां मिल कर इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।…उनकी ध्यान इस बात पर है कि इन डॉक्युमेंट्स की तस्वीरों का अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे सहायक देशों और साझेदारों पर क्या असर देखने को मिलेगा।” गौर करने वाली बात ये है कि कुछ समय पहले लीक हो चुके दर्जनों दस्तावेज और स्लाइड ट्विटर, टेलीग्राम, डिस्कॉर्ड और दूसरी वेबसाइटों पर देखे गए हैं, और अभी भी नए नए दस्तावेजों के लीक होने की खबरें आ रही हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने वॉशिंगटन पोस्ट अखबार को बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है लेकिन कई दस्तावेज सीआईए की वर्ल्ड इंटेलिजेंस रिव्यू रिपोर्टों के अनुसार थे जिन्हें व्हाइट हाउस, पेंटागन और विदेश मंत्रालय में उच्च स्तर पर भेजा जाता है। बताया जा रहा है कि अगर ये लीक जल्दी नहीं रोका गया तो इससे अमेरिका को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Exit mobile version