News Room Post

कोरोना में WHO की भूमिका पर उठे सवाल, भारत समेत 62 देशों ने की जांच की मांग

जेनेवा। कोरोनावायरस को लेकर अब WHO को दुनिया के कई देश संदेह भरी नजरों से देख रहे हैं। WHO महामारी को लेकर सही जानकारी दे रहा या नहीं इसको लेकर भारत समेत दुनिया के 62 देशों ने संगठन के खिलाफ जांच की मांग की है।

इस महामारी से जुड़े आंकड़ों और जानकारियों को लेकर WHO द्वारा दी जा रही जानकारी के लिए ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ की ओर से स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।

18 मई से शुरू होने वाले दो दिवसीय 73वें विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) की बैठक में पेश मसौदे के जरिए यह प्रस्ताव दिया गया है कि WHO महामारी को लेकर सही जानकारी दे रहा या नहीं इसकी जांच की जाए। भारत समेत दुनिया के 62 देशों ने ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ के संयुक्त प्रयास का समर्थन किया है।

आपको बता दें कि भारत समेत 62 देशों ने एक मसौदा पेश किया है जिसमें प्रस्ताव है कि कोरोना वायरस के दौरान WHO के कामकाज की निष्पक्ष, स्वतंत्र, व्यापक और चरणबद्ध समीक्षा की जाए। वहीं जांच की मांग वाले इस मसौदे को ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया है। इसके अलावा भारत, जापान, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, तुर्की, रूस, इंडोनेशिया, मैक्सिको, ब्राजील और सभी 27 यूरोपीय संघ के सदस्यों द्वारा इसे समर्थन दिया गया है।

Exit mobile version