News Room Post

Iraq: कोरोना अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत

iraq hospital fire

नई दिल्ली। इराक के शहर नासिरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं 67 लोगों के घायल होने सूचना दी गई है। इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस ने दी है। घटना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ तत्काल बैठक की। जहां नासिरिया में स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा प्रबंधकों को निलंबित करने और गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि युद्ध और प्रतिबंधों से पहले ही तबाह इराक, कोरोनावायरस से जूझ रहा है। इस देश मे कोरोना वायरस की वजह से 17,592 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। साथ ही 14 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से जूझ रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जलते हुए अस्पताल से शवों को बाहर निकाला, जबकि कई मरीज धुएं के बीच खांसते सुने गए।”

मामले में नासिरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद अल-हुसैन का कोरोना वायरस अस्पताल में तलाशी अभियान जारी था, लेकिन घने धुएं के कारण कुछ जले हुए वार्डों में नहीं घुस पाए। पुलिस रिपोर्टों के मुताबिक अस्पताल के कोविड ​​​​-19 वार्डों के अंदर एक ऑक्सीजन टैंक फटने से ये आग लगी थी। अस्पताल के एक गार्ड अली मुहसिन ने कहा, “मैंने कोविड वार्ड के अंदर एक बड़ा विस्फोट सुना और फिर आग बहुत तेजी से भड़की।”

ऑक्सीजन टैंक फटने से लगी आग

बता दें कि इराक में ऑक्सीजन टैंक फटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अप्रैल में बगदाद के एक कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक विस्फोट के कारण लगी थी जिसमें 82 लोगों की मौत हो गई और 110 अन्य घायल हो गए थे।

Exit mobile version