News Room Post

Iran Gives Warning To US: ईरान ने अब अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- इजरायल और हमारे बीच न पड़ें

न्यूयॉर्क। इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोने से हमला करने के बाद अब ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है। ईरान ने कहा है कि अमेरिका इस मामले से दूर रहे। ईरान ने ये भी कहा है कि अगर इजरायल ने एक और गलती की, तो उसे इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा।

इजरायल ने बीते दिनों ईरान के सीरिया स्थित कॉन्सुलेट पर हमला किया था। जिसमें ईरान के तमाम अफसरों की जान गई थी। इसके बाद ही बदला लेने का एलान ईरान ने किया था। ईरान ने शनिवार रात को इजरायल पर मिसाइलों और हमलावर ड्रोन की झड़ी लगा दी थी। ईरान की मिसाइलों और ड्रोन को नष्ट करने में अमेरिका आगे आया था। जिसके बाद अब ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के 51वें अनुच्छेद के तहत ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई हुई है। ईरान ने कहा कि इस मसले को अब खत्म माना जा सकता है। ईरान ने कहा कि ये मसला ईरान और इजरायल के बीच है और अमेरिका को इससे दूर रहना चाहिए।

बाएं से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ईरान के नेता अली खामेनई

ईरान के स्थायी मिशन के इस बयान पर अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अफसर ने कहा कि इजरायल की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता है। इस अफसर ने कहा कि इसी वजह से अमेरिकी सेना ने ईरान की मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है। अमेरिका के सैन्य अफसर ने कहा कि सेना इजरायल को अतिरिक्त सुरक्षा दे रही है। वहीं, ईरान के हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि उनका देश किसी भी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इजरायल एक ताकतवर देश है और उसकी सेना भी काफी मजबूत है। नेतनयाहू ने समर्थन के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य देशों को धन्यवाद देते हुए सराहना भी की।

Exit mobile version