नई दिल्ली। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान इंटेलीजेंस ब्यूरो (पीआईबी) ने इस संबंध में एलर्ट जारी किया है। पीआईबी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी को देखने के लिए पाकिस्तान पहुंच रहे विदेशी लोग इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के निशाने पर हैं। इस्लामिक स्टेट के आतंकी विदेशी नागरिकों का फिरौती के लिए अपहरण करने का प्लान बना रहे हैं। मुख्यत: चीन और अरब देश के नागरिक इस्लामिक स्टेट के टारगेट पर हैं। वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भी पाकिस्तान को ऐसे संभावित आंतकी हमले को लेकर सतर्क किया है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BREAKING</a>: Intelligence agencies have picked up chatter about a possible attempt at a terror attack on <a href=”https://twitter.com/hashtag/ChampionsTrophy2025?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ChampionsTrophy2025</a> in Pakistan by ISKP group. Indian agencies have also been briefed about it by foreign counterparts. Chatter picked up about a possible kidnapping or a…</p>— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) <a href=”https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1893925553314447496?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 24, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
वहीं इस एलर्ट के चलते पाकिस्तान में मौजूद विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आतंकी हमले या विदेशियों के अपहरण के खतरे को नजरअंदाज ना करते हुए पाकिस्तान ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में संभावित खतरे और खराब संबंधों के चलते ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। भारत के इनकार के बाद आईसीसी ने हाईब्रिड मोड पर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का फैसला किया। पाकिस्तान हालांकि शुरू में इसके लिए राजी नहीं था मगर बाद में उसे आईसीसी की बात माननी पड़ी। भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू दुबई के स्टेडियम में खेले जाने हैं। टीम इंडिया अभी तक दो मैच खेल चुकी है और दोनों में ही उसे विजय हासिल हुई है। भारत ने कल ही पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह बहुत मुश्किल कर दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था।
क्या है इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) पाकिस्तान में सक्रिय सलाफी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट की एक क्षेत्रीय शाखा है। पाकिस्तान के अलावा दक्षिण-मध्य एशिया और अफगानिस्तान में भी आईएसकेपी के आतंकी सक्रिय हैं।