News Room Post

Israel War On Hamas: इजरायल ने गाजा में हमास के 150 से ज्यादा सुरंगों को नष्ट करने का किया दावा, अमेरिका और ईरान में भी जंग छिड़ने के हालात बने

gaza

यरुशलम। इजरायल ने आतंकी संगठन हमास को जड़ से मिटाने के लिए गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक इजरायल के लड़ाकू विमान गाजा पर जबरदस्त बमबारी कर रहे हैं। वहीं, इजरायल की सेना के टैंक और जवान गाजा में घुस चुके हैं। गाजा में मोबाइल और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इजरायल ने अब दावा किया है कि उसने शुक्रवार को बमबारी कर गाजा में हमास के 150 से ज्यादा सुरंगों को नष्ट कर दिया है। बताया जाता है कि हमास के आतंकियों ने गाजा में जमीन के नीचे करीब 500 किलोमीटर लंबी सुरंगों का जाल बिछाया हुआ है। इन सुरंगों में जाने के लिए हमास ने अस्पतालों और नागरिक इलाकों में रास्ते बना रखे हैं। इजरायल की सेना ने हमास के इन सुरंगों के रास्तों का पता लगाकर बमबारी के जरिए इनको नष्ट करने का काम अब शुरू किया है।

इजरायल ने ये दावा भी किया है कि उसके यहां हमास के जिस दस्ते ने पैराग्लाइडर्स के जरिए हमले किए थे, उसके चीफ असेम अबु रकाबा को भी मार गिराया है। हमास की इस हवाई आतंकियों वाली यूनिट का चीफ रकाबा उन दहशतगर्दों में शामिल है, जिनकी तलाश इजरायल कर रहा था। इजरायल के हमले में अब तक हमास के कई बड़े आतंकी नेता मारे जा चुके हैं। दूसरी तरफ, हमास ने दावा किया है कि इजरायल की बमबारी से गाजा में अब तक 7500 से ज्यादा की जान गई है। इनमें आधे बच्चे बताए जा रहे हैं। जबकि, इजरायल पर हमास के हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान को रोकने और युद्धविराम को तुरंत लागू करने के लिए जॉर्डन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव को 14 के मुकाबले 140 वोट से मंजूरी दी, लेकिन इजरायल ने इस प्रस्ताव को अवैध बताते हुए मानने से साफ इनकार कर दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने गाजा मुद्दे पर ताजा चेतावनी दी है।

उधर, खबर ये भी है कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि अगर इसी तरह इजरायल नरसंहार करता रहा, तो युद्ध के दूसरे मोर्चे भी खुल सकते हैं। वहीं, इजरायल का साथ दे रहे अमेरिका ने कहा है कि अगर ईरान ने कोई दुस्साहस किया, तो उसे पछताना होगा। अमेरिका की इस चेतावनी के बाद इजरायल समर्थक गुटों ने यमन और सीरिया से इराक में स्थित अमेरिका के कई सैन्य अड्डों को निशाना भी बनाया। जिसकी वजह से अब अमेरिका और ईरान के बीच जंग छिड़ने के आसार भी दिखने लगे हैं। इससे खाड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान भी हो सकता है और युद्ध छिड़ने पर उसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है।

Exit mobile version