News Room Post

Israel Elections 2022: दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को इजराइल की फिर मिली कमान, तो पीएम मोदी ने लिखी ये बात

नई दिल्ली। इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर सत्ता में वापस लौट आए हैं, ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी की दोस्ती की भी खूब चर्चा हो रही है। जैसे ही नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने संसद में बहुमत हासिल किया, भारत और इजरायल के संबंधों पर अच्छी जानकारी रखने वाले लोग एक नई सुबह को देख पा रहे हैं। इस गठबंधन ने 120-सदस्यीय संसद में 64 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। जिसके बाद इजरायल के अगले पीएम नेतन्याहू होंगे। उनकी इस जीत के बाद इजरायल में जश्न का माहौल है। साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने चुनाव में हार स्वीकार करते हुए विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर जीत की बधाई भी दी। उनके अलावा पीएम मोदी समेत देशभर के तमाम बड़े नेताओं ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है।

गौर करने वाली बात ये है कि इजरायल में लगातार राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई थी, जिसके बाद पिछले तीन सालों में यहां के लोगों ने पांचवी बार वोटिंग की है। यहां हर बार छोटे-छोटे दल मिलकर सरकार बनाते हैं, लेकिन बाद में आपसी मतभेदों के चलते सरकार गिर जाती है। लोगों को उम्मीद है कि अब नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

अपने दोस्त को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच दोस्ती बेहद पुरानी है इन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता ऐसा है बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी एक दूसरे की तारीफ करते हुए थकते नहीं। नेतन्याहू की जीत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेतन्याहू को जीत की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘चुनाव में जीत पर मेरे प्रिय मित्र नेतन्याहू को बधाई। मैं भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।’

पीएम मोदी ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लापिड को भी धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू की दोस्ती काफी अच्छी है, दोनों ही नेता एक दूसरे के साथ कई बार मुलाकात और बातचीत कर चुके हैं। बता दें कि इजरायल हमेशा से ही भारत का अच्छा दोस्त रहा है, हर बड़े मौके पर इजरायल ने भारत की मदद की है। गौरतलब है कि भारत को रक्षा मामलों पर हमेशा से इजरायल का सहयोग मिलता रहा है।

Exit mobile version