News Room Post

Israel On Rafah: दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर इजरायल के बड़े हमले की आशंका, शहर के लोगों को दिया ये निर्देश

Israel On Rafah: इजरायल ने पिछले हफ्ते ही हमास से युद्धविराम को खत्म करने का एलान किया था। इसके साथ ही इजरायल ने गाजा पर फिर बमबारी शुरू कर दी थी। इजरायल की सेना ने भी गाजा में फिर प्रवेश किया है और सीमा पर बफर जोन बनाकर उस पर कब्जा जमाया है। इस इलाके से हटने से इजरायल ने साफ मना कर दिया है। इजरायल का आरोप है कि यहां से हमास को हथियारों की तस्करी की जाती है। इस वजह से उसकी सेना बफर जोन कतई खाली नहीं करेगी।

israel benjamin netanyahu

यरुशलम। अब तक इजरायल गाजा पट्टी के उत्तर के इलाकों में ही हमास के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहा था। अब लग रहा है कि दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर भी इजरायल बड़ा हमला करने जा रहा है। गाजा पर लगातार बमबारी कर रही इजरायल की सेना ने राफा शहर में रहने वालों को निर्देश दिया है कि वे बड़ा इलाका खाली कर दें। इससे पहले इजरायल ने गाजा शहर के जीतून, अल-हवा और कुछ अन्य इलाके खाली करने का निर्देश दिया था। गाजा शहर में रहने वालों को इजरायल ने दक्षिण के इलाके में जाने के लिए कहा है। ताकि वो हमास के रॉकेट हमलों का जवाब दे सके।

इजरायल ने पिछले हफ्ते ही हमास से युद्धविराम को खत्म करने का एलान किया था। इसके साथ ही इजरायल ने गाजा पर फिर बमबारी शुरू कर दी थी। इजरायल की सेना ने भी गाजा में फिर प्रवेश किया है और सीमा पर बफर जोन बनाकर उस पर कब्जा जमाया है। इस इलाके से हटने से इजरायल ने साफ मना कर दिया है। इजरायल का आरोप है कि जिस जगह उसने बफर जोन बनाया है, वहां से हमास को हथियारों की तस्करी की जाती है। इस वजह से इजरायल की सेना यहां से नहीं हटाई जाएगी। गाजा पर इजरायल के ताजा हमलों में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। इजरायल के इस कदम का कई जगह विरोध हो रहा है, लेकिन यहूदी देश ने कदम पीछे न खींचने का फैसला कर रखा है।

इजरायल ने साफ कहा है कि हमास को अब बाकी बचे 59 बंधक एक साथ रिहा करे होंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने शनिवार को कहा था कि अगर हमास सभी हथियार सौंप देता है, तो उसके नेताओं को गाजा से जाने दिया जाएगा। इजरायल की सरकार ये भी चाहती है कि हमास खत्म हो जाए और उसके नेता गाजा और वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनी इलाकों को छोड़कर चले जाएं। वहीं, हमास ने भी एलान किया है कि स्थायी युद्धविराम और इजरायल के सैनिकों की गाजा से पूरी वापसी तक बंधकों को रिहा नहीं करेगा।

Exit mobile version