News Room Post

Israel War On Hamas: हमास के साथ अब हिजबुल्ला आतंकियों पर भी ताबड़तोड़ हमले कर रहा इजरायल, कल नेतनयाहू संग खड़े होने तेल अवीव पहुंचेंगे जो बाइडेन तो जंग रुकवाने कूदे पुतिन

biden gaza putin

यरुशलम। हमास के आतंकी हमले के बाद अमेरिका और तमाम देश इजरायल के साथ खड़े हैं। वहीं, रूस और चीन समेत कई देश इजरायली हमलों को बंद कराने और फिलिस्तीन के लोगों को अलग देश देने के लिए कह रहे हैं। इजरायल के साथ मजबूत रिश्तों को दिखाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी बुधवार को तेल अवीव पहुंचेंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने जो बाइडेन को इजरायल आने का न्योता दिया था। बाइडेन इजरायल के अलावा पड़ोसी देश जॉर्डन और मिस्र का भी दौरा कर सकते हैं। बाइडेन ने सोमवार को कहा था कि इतिहास में अमेरिका सबसे ताकतवर मुल्क है और वो इजरायल और यूक्रेन की रक्षा कर सकता है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी इजरायल के हमले रुकवाने के लिए मैदान में कूदे हैं। पुतिन ने सोमवार को बेंजामिन नेतनयाहू से फोन पर बातचीत की। हमास के आतंकी हमलों से उपजी समस्या को खत्म करने के लिए पुतिन ने फिलिस्तीन के कई नेताओं से भी बातचीत की है।

नेतनयाहू से पुतिन की बातचीत के बाद क्रेमलिन ने बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि व्लादिमिर पुतिन ने बेंजामिन नेतनयाहू से बातचीत में गाजा पर जारी हमले और जंग किसी और इलाके में न फैलने देने के लिए कदम उठाने पर चर्चा की। रूस की तरफ से बताया गया कि इजरायल के पीएम को फिलिस्तीन, मिस्र, ईरान और सीरिया के नेताओं से हुई बातचीत और इनकी राय के बारे में पुतिन ने बताया। रूस के राष्ट्रपति ने हमास के आतंकी हमले में मृत इजरायल के नागरिकों के परिजनों के लिए संवेदना भी जताई। पुतिन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू से हालात को सामान्य करने और हिंसा रोकने के लिए कदमों की जानकारी दी। गाजा में रहने वाले फिलिस्तीन के नागरिकों को भोजन, पानी वगैरा न मिलने से जो मानवीय संकट गहराया है, उस बारे में भी रूस के राष्ट्रपति ने चर्चा की।

इस बीच, सोमवार को भी इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर बमबारी जी रखी। वहीं, लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों पर भी इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक इजरायल की सेना की तोपों, टैंक और लड़ाकू विमानों ने सोमवार रातभर लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायल के हमले में लेबनान में 10 लोगों की मौत की खबर है। जबकि, हिजबुल्ला के रॉकेट हमले में इजरायल के 2 लोगों की जान गई है। उधर, हमास ने दावा किया है कि उसके कब्जे में इजरायल और अन्य देशों के 200 लोग हैं। हमास ने कहा है कि अगर बंधकों को वापस लेना है, तो इजरायल गाजा पर बमबारी बंद करे। हमास के आतंकी हमले से इजरायल में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, 7 अक्टूबर से जारी सैन्य कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में हमास के 6 कमांडर मार गिराए हैं और फिलिस्तीन के 2800 लोग भी जान गंवा चुके हैं। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि मृतकों में एक चौथाई बच्चे हैं।

Exit mobile version