News Room Post

Benjamin Netanyahu On Hamas: आतंकी संगठन हमास के युद्धविराम प्रस्ताव को इजरायल ने ठुकराया, पीएम बेंजामिन नेतनयाहू बोले- हम पूरी तरह विजय पाने वाले हैं

hamas and benjamin netanyahu

यरुशलम। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने आतंकी संगठन हमास के युद्धविराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि इजरायल अब हमास पर पूरी विजय पाने वाला है। बेंजामिन नेतनयाहू की सरकार को गाजा में हमला रोकने पर हमास ने युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था। नेतनयाहू ने पहले ही एलान किया था कि किसी भी सूरत में हमास को अब पनपने का मौका वो नहीं देंगे। गाजा में युद्धविराम करने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश को भी मानने से नेतनयाहू ने इनकार कर दिया था। नेतनयाहू के आदेश पर गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल की सेना का अभियान जारी है। इजरायल की सेना गाजा में हमास की सुरंगों में पंपों के जरिए समुद्र का पानी भर रही है और लगातार वहां आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।

इस साल 7 जनवरी को हमास आतंकियों ने इजरायल पर भीषण हमला किया था। हमास के हमले से इजरायल में 1200 लोगों की मौत हुई थी और 4500 के करीब लोग घायल हुए थे। हमास आतंकियों ने इजरायल पर आतंकी हमला कर 250 के करीब लोगों को बंधक बनाया था और उनको गाजा ले गए थे। इन बंधकों में से कुछ को ही हमास ने इजरायल के साथ दो बार युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किया। हमास ने कुछ बंधकों के मारे जाने की भी पुष्टि की थी। हमास के आतंकी सरगना लगातार बाकी बंधकों को रिहा करने के नाम पर युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव दे रहे थे, लेकिन इजरायल ने इन प्रस्तावों को नहीं माना था। अब नेतनयाहू के ताजा बयान से साफ है कि गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान जारी रहेगा और इस बार हमास को नेस्तनाबूद करके ही वो दम लेंगे।

 

नेतनयाहू के ताजा बयान से ये भी लग रहा है कि इजरायल अब बंधकों की रिहाई की जगह हमास को ही मटियामेट करने के काम में लगा है। इजरायल की नीति पहले से ही रही है कि वो कभी भी आतंकी संगठनों से बंधकों को रिहा कराने के लिए कोई सौदेबाजी नहीं करता है। अब भी हमास के खिलाफ इजरायल के पीएम ने पूरी विजय पाने तक जंग जारी रखने का एलान कर दिया है।

Exit mobile version