News Room Post

Israel Against Hamas: हमास का नामोनिशां मिटाने में जुटा इजरायल, गाजा में भेजने जा रहा 1 लाख सैनिक, घर-घर तलाशी लेकर आतंकियों के सफाए की योजना

terrorists

यरुशलम। भयानक हमलों के बाद अब इजरायल ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को इस बार नेस्तनाबूद करने का पक्का इरादा ठान लिया है। इजरायल ने गाजा के पास सेना का जमावड़ा शुरू कर दिया है। इजरायल की सरकार का इरादा गाजा में 100000 सैनिक भेजने का है। टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ इजरायल के ये सैनिक गाजा में दाखिल होकर हर एक घर की तलाशी लेंगे और वहां छिपे हमास के आतंकियों को पकड़ेंगे या उनको मौत की नींद सुलाएंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने शनिवार को कहा था कि हमास को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसे वो जिंदगी भर याद रखेगा।

हमास ने इजरायल पर जमीन, हवा और समुद्री रास्ते से आतंकी हमला किया था। इस हमले में इजरायल के अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं। 100 से ज्यादा इजरायल के नागरिकों को आतंकी पकड़कर गाजा ले गए हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल ने भी गाजा पर विमानों के जरिए ताबड़तोड़ बमबारी जारी रखी है। इससे 450 से ज्यादा फिलिस्तीन के नागरिकों के मारे जाने की खबर है। गाजा को मटियामेट करने का इरादा इस बार इजरायल का दिख रहा है।

इजरायल की सेना ने उत्तर में स्थित लेबनान की सीमा पर भी टैंक और जवानों की तैनाती की है। इजरायल विरोधी एक और आतंकी गुट हिजबुल्ला का लेबनान में ठिकाना है। हिजबुल्ला की तरफ से रविवार को इजरायल के एक इलाके पर रॉकेट भी दागे गए थे। जिन ठिकानों से हिजबुल्ला ने रॉकेट दागे, उनको इजरायल की सेना ने टैंकों से गोले दागकर नष्ट कर दिया था। इजरायल ने ये चेतावनी भी दी है कि हमास के खिलाफ उसके जंग में अगर किसी और ने टांग अड़ाई, तो उसके खिलाफ भी सैन्य कार्रवाई की जाएगी। इजरायल इससे पहले 1973 में अरब देशों से जंग लड़कर उनको हरा चुका है।

Exit mobile version