News Room Post

Israel-UAE Relations: सऊदी क्राउन प्रिंस का बड़ा बयान, स्वतंत्र फिलिस्तीन के बिना इजरायल से संबंध नहीं..

नई दिल्ली। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब की फिलिस्तीन नीति पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनका देश स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र के बिना इजरायल को मान्यता नहीं देगा। उन्होंने इजरायल के फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर कब्जे की भी कड़ी आलोचना की है और कहा है कि सऊदी अरब हमेशा से एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश के समर्थन में रहा है, जिसकी राजधानी पूर्वी यरूशलम होनी चाहिए। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने बयान में कहा, “फिलिस्तीन की आजादी के बिना सऊदी अरब, इजरायल के साथ किसी प्रकार के संबंध स्थापित नहीं करेगा।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयास में लगा हुआ था। हालांकि, हमास द्वारा पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले के बाद इस योजना को बड़ा झटका लगा है। इजरायल के साथ संबंध स्थापित करने की दिशा में यह सऊदी अरब की नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा था।

रिश्तों में सुधार की उम्मीद थी

हमास के हमले से पहले सऊदी क्राउन प्रिंस ने संकेत दिए थे कि सऊदी अरब और इजरायल एक समझौते के करीब पहुंच चुके हैं। अमेरिका लंबे समय से इन दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने की कोशिश में जुटा हुआ था। इस दौरान सऊदी अरब ने अमेरिका के सामने शर्त रखी थी कि इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने के बदले वह सऊदी अरब के साथ एक रक्षा समझौता करे।

 शूरा काउंसिल में वार्षिक संबोधन

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यह बयान अपने पिता किंग सलमान की ओर से शूरा काउंसिल में अपने वार्षिक संबोधन के दौरान दिया। इस बैठक में परिषद के सदस्यों ने उनके सामने अपने पद की शपथ भी ली। इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कई देश संघर्षविराम की मांग कर रहे हैं, लेकिन सऊदी अरब के इस बयान से स्पष्ट है कि फिलिस्तीन की स्वतंत्रता के बिना कोई भी समझौता संभव नहीं होगा।

क्षेत्रीय तनाव और आगे की राह

सऊदी अरब और इजरायल के बीच संबंधों में सुधार की संभावनाएं अब और धूमिल हो गई हैं। इस बयान से स्पष्ट होता है कि सऊदी अरब फिलिस्तीन मुद्दे पर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। अब यह देखना होगा कि इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्रीय राजनीति और कूटनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है।

 

Exit mobile version