News Room Post

Pegasus पर इजरायली कंपनी ने लगा दिया बैन, स्पाईवेयर के इस्तेमाल को लेकर कई देशों में मचा था हंगामा

pegasusspywarecheck

तेल अवीव। इजरायली कंपनी NSO ग्रुप ने अपने पेगासस स्पाईवेयर को बेचने और इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बीते दिनों इस स्पाईवेयर के जरिए फोन कॉल्स की नजरदारी करने के आरोप लगे थे। इसके बाद भारत और कई देशों में हंगामा मचा था। यह हंगामा अभी भी जारी है। अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो ने इजरायली कंपनी के एक कर्मचारी के हवाले से बताया है कि उन सरकारी क्लाइंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है, जिन्होंने पेगासस स्पाईवेयर खरीदा था। बता दें कि पेगासस को सिर्फ सरकारी एजेंसियों को ही बेचा जाता था। कंपनी के कर्मचारी ने यह नहीं बताया कि किस-किस देश की सरकारें इस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर रही थीं।

एनएसओ ग्रुप के दफ्तर पर इजरायली सरकार की एजेंसियां जांच के लिए गुरुवार को पहुंची थीं। इसके बाद ही यह फैसला किया गया है। भारत समेत कई देशों के मीडिया संस्थानों ने एक साझा रिपोर्ट में दावा किया था कि पेगासस का इस्तेमाल कर 50,000 से ज्यादा लोगों की जासूसी की गई। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के एक दिन पहले 18 जुलाई को रिपोर्ट जारी होने के बाद से भारत में भी हंगामा मचा हुआ है।

एनएसओ के कर्मचारी ने अमेरिकी रेडियो को बताया कि कंपनी कई देशों की एजेंसियों की ओर से पेगासस इस्तेमाल की जांच कर रही है। दरअसल, इजरायल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस स्पाईवेयर का इस्तेमाल करने वालों के नाम उजागर करने पर रोक लगाई है। कंपनी यह जांच भी कर रही है कि खुलासे में जिन लोगों के फोन नंबर की नजरदारी की बात की गई है, पेगासस के इस्तेमाल से उनकी नजरदारी आखिर हुई या नहीं।

Exit mobile version