News Room Post

Israel War On Hamas: इजरायल के पीएम नेतनयाहू ने दिया महात्मा गांधी का ‘करो या मरो’ का नारा तो हमास ने बंधकों को छोड़ने के लिए दिया ये प्रस्ताव, जानिए जंग के ताजा हालात

hamas and benjamin netanyahu

यरुशलम। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने एक बार फिर उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद करने की कसम खाई है। बेंजामिन नेतनयाहू ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया और कहा कि गाजा में जारी जंग अब दूसरे स्टेज में पहुंच चुकी है। नेतनयाहू ने साफ कहा कि गाजा में जंग लंबी चलेगी और ये कठिन भी होगी। उन्होंने महात्मा गांधी का नारा ‘करो या मरो’ दिया और एक बार फिर कसम खाई कि हर हाल में हमास के कब्जे से बंधकों को वापस जरूर लाएंगे। वहीं, हमास की तरफ से इजरायल और अन्य देशों के बंधकों को छोड़ने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। हमास के नेता याह्या सिनवा ने कहा कि वो बंधकों को तत्काल छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन इजरायल को अपनी जेलों में कैद हर फिलिस्तीनी नागरिक को रिहा करना होगा। हमास ने पहले भी ऐसा ही प्रस्ताव दिया था और इजरायल ने इसे ठुकरा दिया था। हमास ने अब तक 4 महिला बंधकों को छोड़ा है। अब भी 220 बंधक गाजा में हमास के कब्जे में हैं।

उधर, गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी है। गाजा शहर और उत्तरी इलाके में सैकड़ों बिल्डिंगें इजरायल के बमों की वजह से धूल में मिल गई हैं। गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि इजरायल के अब तक के हमलों से वहां 8000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। जबकि, 16000 से ज्यादा घायल हैं। इससे पहले जब हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण आतंकी हमला किया था, तब 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। इजरायल को दक्षिण और पूर्व में हमास से निपटना पड़ रहा है। वहीं, उत्तर में लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला से भी जंग चल रही है। हिजबुल्ला की तरफ से इजरायल पर ड्रोन और रॉकेटों से हमले किए जा रहे हैं। हिजबुल्ला के ठिकानों को भी इजरायल की सेना लगातार निशाना बना रही है। इजरायल के हमलों में अब तक हिजबुल्ला के 44 आतंकी मारे भी जा चुके हैं। इन हालात के बीच इजरायल का साथ दे रहे अमेरिका और फिलिस्तीन के साथ खड़े ईरान के बीच भी तनाव काफी बढ़ गया है। ईरान ने चेतावनी भी दी है कि अगर गाजा में इजरायल के हमले में लोग मारे जाते रहे, तो इलाके में युद्ध के कई और मोर्चे भी खुल सकते हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों और सीरिया स्थित कुछ गुटों ने बीते दिनों इराक में अमेरिका के ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना भी बनाया था।

उधर, एक्स (पूर्व के ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने एलान किया है कि वो अपनी कंपनी स्टारलिंक के जरिए गाजा में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संगठनों को इंटरनेट सुविधा देंगे। मस्क के एलान पर इजरायल के संचार मंत्री श्लोमो करही ने कहा कि गाजा में हमास इस इंटरनेट का इस्तेमाल आतंकी गतिविधि के लिए करेगा। करही ने साफ कर दिया कि मस्क के इस एलान से इजरायल लड़ेगा। इजरायल ने तुर्किए के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोआं के हमास पर दिए बयान पर कहा है कि सांप तो सांप ही रहेगा। दरअसल, रेसिप तैयप अर्दोआं ने हमास को आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वो अपने लोगों और जमीन की रक्षा के लिए लड़ रहा है। वहीं, अर्दोआं ने अब इस्तांबुल में एक रैली में भाषण देते हुए पश्चिमी देशों को क्रूसेड की धमकी दी है। क्रूसेड यानी मुस्लिम बनाम ईसाइयों की जंग। ऐसे में कुल मिलाकर खाड़ी के चारों तरफ हालात और बिगड़ने के आसार दिख रहे हैं।

Exit mobile version