News Room Post

US: रॉकेट लॉन्चर लिए तालिबानी लुक में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, जानिए इसके पीछे की वजह

biden Poster

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी सगंठन तालिबान के शासन के लिए दुनिया के कई देशों के साथ-साथ खुद अमेरिकी भी अपने  राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को जिम्मेदार ठहराता हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सेना वापसी के फैसले के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ा। इतना ही नहीं अफगानिस्तान से अमेरिका की शर्मनाक वापसी के बाद बाइडन की जमकर आलोचना भी हो रही है। इस बीच अब सोशल मीडिया अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। इस बार बाइडेन एक पोस्टर को लेकर चर्चा में है।

दरअसल इस पोस्टर में राष्ट्रपति बाइडेन को तालिबान आतंकी के कपड़ों में दर्शाया गया है। पोस्टर में वह रॉकेट लॉन्चर पकड़े हुए हैं। जिस पर लिखा है कि, ‘मेकिंग तालिबान ग्रेट अगेन।’

खबरों के अनुसार, पेंसिल्वेनिया के पूर्व सीनेटर स्कॉट वैगनर ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ ये पोस्टर लगवाए हैं। उन्होंने करीब 15 हजार डॉलर की लागत से राजमार्गों पर एक दर्जन से अधिक बिलबोर्ड किराए पर लिए हैं और इस तरह के पोस्टर लगवाए हैं।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया-

Exit mobile version