News Room Post

Johnson and Johnson Baby Powder: अब नहीं मिलेगा जॉनसन का बेबी पाउडर!, हो सकता है पूरी दुनिया में बैन, कैंसर होने का किया गया है दावा

नई दिल्ली। आज भी जब कभी बच्चों के लिए किसी प्रोडक्ट (Baby Powder) को खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले जुबां पर जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) का नाम जरूर आता है, लेकिन ब्रिटेन की दिग्गज हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन बीते कुछ समय से अपने प्रोडक्ट को लेकर विवादों में है। दरअसल, कहा ये जा रहा था कि महिलाओं और बच्चों के प्रोडक्ट में कंपनी जिन चीजों का इस्तेमाल कर रही है, उसमें कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि जल्द ही इस कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री पर पूरी दुनिया में प्रतिबंध (Ban On Baby Powder) लग सकता है।


द गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में ही कंपनी ने अपने बेबी पाउडर प्रोडक्ट को अमेरिका और कनाडा में बेचना बंद कर दिया था। कंपनी ने इसके पीछे कारण बताया था कि उसकी बिक्री कम हो रही थी ऐसे में उसने अपनी सेल ही वहां बंद कर दी। जबकि अमेरिकी रेग्युलेटर्स ने दावा करते हुए कहा था कि उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं। अमेरिकी रेग्युलेटर्स ने कहा कि जांच में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के एक सैंपल में Carcinogenic Chrysotile Fibres पाया गया था। यही कारण है कि उसके प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट आ गई थी और बाद में जॉनसन एंड जॉनसन ने अमेरिका और कनाडा में इसकी बिक्री रोक दी।

जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ दायर है रिकॉर्ड केस

अपने प्रोडक्ट की वजह से जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को इस वक्त 34 हजार से अधिक मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के खिलाफ दर्ज मामले महिलाओं द्वारा किए गए हैं। इन मुकदमों में ये दावा किया गया है कि बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद उनको Ovarian कैंसर हो गया।

Exit mobile version