News Room Post

Who is Neel Mohan : 2008 में Google में हुए थे शामिल, फिर चढ़ते गए तरक्की के पायदान; देखिए कौन हैं Youtube के नए CEO नील मोहन?

नई दिल्ली। भारतीय मूल के आईटी एक्सपर्ट दुनिया भर में धूम मचा रहे हैं, अभी कुछ दिनों पहले मेटा के सीईओ के तौर पर एक भारतवंशी को चुना गया, इससे पहले गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ के तौर पर सुंदर पिचाई को चुना चुना गया जो कि भारतीय मूल के आईटी एक्सपर्ट हैं। अब भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन गूगल की वीडियो सेवा प्रदाता कंपनी यूट्यूब के अगले सीईओ होंगे। वह सुसान वोज्स्की की जगह लेंगे, जो नौ साल बाद अपने पद से हट रही हैं। सुसान वोज्स्की ने गूगल को 25 साल तक अपनी सेवा दी। इसके साथ ही नील मोहन भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के उस क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो दुनिया के कुछ सबसे बड़े टेक दिग्गजों के शीर्ष पद पर स्थापित हैं।

आपको बता दें कि भारतवंशी नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे। इंदिरा नूयी ने भी 2018 में पद छोड़ने से पहले 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ के रूप में काम किया था।

SIM Deals UK compared
at SIM Only Deals

Powered by Embed YouTube Video

नील मोहन स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रैज्युएट हैं। उन्होंने साल 2008 में गूगल ज्वाइन किया था और 2015 में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अफसर बने थे। उन्होंने यूट्यूब को एक शीर्ष उत्पाद बनाने में काफी योगदान दिया है और UX टीम की का निर्माण किया है।

गौरतलब है कि यूट्यूब के नए सीईओ बनने जा रहे नील मोहन ने ही YouTube टीवी, YouTube म्यूजिक और प्रीमियम और शॉर्ट्स वीडियो सहित कुछ बड़े उत्पादों के लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोहन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया है। वह स्टिच फिक्स, जीनोमिक्स और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी 23andMe के बोर्ड में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने DoubleClick में भी लगभग छह साल तक अपनी सेवा दी है। इस कंपनी को Google ने 2007 में अधिग्रहित कर लिया था। इसके बाद मोहन ने Google के वीडियो विज्ञापन विंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में लगभग आठ सालों तक सार्विस दी है।

Exit mobile version