News Room Post

Gilead Has Made Anti-AIDS Vaccine! : सिर्फ 2 इंजेक्शन और हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा एड्स! महिलाओं पर सौ फीसदी सफल परिणाम का दावा

नई दिल्ली। एड्स ऐसी गंभीर बीमारी है जिसके नाम से ही लोग डर जाते हैं। दुनियाभर में ना जाने कितने ही लोग एड्स (एचआईवी) की इस घातक बीमारी का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। वैज्ञानिक लगातार एचआईवी वायरस के इलाज की दवा बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब वैज्ञानिकों की यह मेहनत सफल हो गई है। दवा बनाने कंपनी जीलेड ने दावा किया है कि उसके वैज्ञानिकों ने ऐसी वैक्सीन बनाने में सफलता पाई जिसको सिर्फ दो डोज़ लेने से एड्स वायरस पूरी तरह खत्म हो जाएगा। पूरी दुनिया के लिए यह वाकई एक बहुत ही अच्छी खबर है।

न्यूज 18 की खबर के अनुसार जीलेड फार्मा कंपनी की ओर से बताया गया है कि एड्स रोधी इस वैक्सीन के महिलाओं पर किए गए ट्रायल के सौ फीसदी सफल परिणाम सामने आए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि पुरुषों में भी यह वैक्सीन उतनी ही कारगर होगी जितनी महिलाओं में है। कंपनी ने अपनी इस वैक्सीन को लेंकेपविर का नाम दिया है। कंपनी के अनुसार लेंकेपविर वैक्सीन को साल में दो बार इंजेक्शन के रूप में लगाया जाएगा। इससे एचआईवी वायरस खत्म हो जाएगा। जीलेड ने कहा कि यह वैक्सीन बाजार में बहुत ही सस्ते दर पर उपलब्ध होगी और इसका जेनरिक वर्जन भी मार्केट में आसानी से मिल सकेगा।

कंपनी के अनुसार इस लेंकेपविर वैक्सीन को सबसे पहले लैटिन अमेरिकी देशों समेत उन गरीब देशों में भेजा जाएगा जहां एचआईवी पीड़ितों की संख्या दूसरे देशों से अधिक है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2030 तक दुनियाभर से एड्स को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। पूरे विश्व में आज भी 3.99 करोड़ लोग एचआईवी संक्रमण से पीड़ित हैं वहीं, लगभग 6.30 लाख लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। भारत की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल हर दिन 185 भारतीय नागरिक एचआईवी का शिकार हुए।

Exit mobile version