News Room Post

Karachi: कराची में विस्फोटक हमले से हुआ बड़ा धमाका, मौके पर 11 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कहे जाने वाले शहर कराची में शनिवार शाम कुछ हमलावरों ने एक ट्रक को निशाना बनाया। हमलवरों ने ट्रक पर एक हथगोला फैंका, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत गई। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि ट्रक पर महिलाओं और बच्चे सहित करीब 20 लोग सवार थे, जो किसी शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे।

हमलावरों ने कराची के बाल्डिया शहर में हुआ। हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह विस्फोट किस वजह से हुआ, इसे लेकर रिपोर्ट सामने आई है।

सामने आई विरोधाभासी रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रक पर हथगोला फेंका, जबकि कुछ का कहना है कि यह विस्फोट ट्रक के अंदर हुआ था। पुलिस प्रमुख इमरान याकूब मिन्हास ने इस हमले की निंदा करते हुए बताया, ‘‘11 लोग विस्फोट में मारे जा चुके हैं जो कि हथगोला हमले का परिणाम था।’’साथ ही बताया गया है कि 11 शवों को बरामद कर लिया गया है जिनमें छह महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं। वहीं विस्फोट के संबंध में जांच की जा रही है। बताया यह भी गया है कि हमलावर बाइक पर सवार थे, जो घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि यह आतंकवादी हमला प्रतीत होता है जो शहर में लोगों के बीच भय और आतंक फैलाने के लिए किया गया। इस मामले में बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें संदेह है कि विस्फोट, बम विस्फोट के कारण हुआ, क्योंकि उन्हें ट्रक के मलबे में छर्रे, कीलें और बोल्ट मिले हैं जो कि आमतौर पर देसी बम बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं।

Exit mobile version