News Room Post

Avtar Singh Khanda Dead: ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त खालिस्तानी अवतार सिंह खंडा की मौत, अमृतपाल की भी मदद की थी

भारतीय एजेंसियों के मुताबिक अवतार सिंह खंडा बम बनाने में माहिर था। वो खालिस्तान आंदोलन शुरू करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे का रहने वाला था। अवतार सिंह खंडा के घरवाले भी खालिस्तान समर्थक आंदोलन से जोर-शोर से जुड़े हुए हैं। अवतार सिंह खंडा ने अमृतपाल को पूरी ट्रेनिंग भी दी थी।

avtar singh khanda

लंदन। ब्रिटेन में बसे खालिस्तानी सरगना और अमृतपाल सिंह को छिपने में मदद देने वाले अवतार सिंह खंडा की मौत की खबर है। सूत्रों के मुताबिक खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के नेता और ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग से झंडा हटाने वाले अवतार सिंह खंडा की बर्मिंघम के एक अस्पताल में मौत हो गई है। पहले खबर आई थी कि खंडा को किसी ने जहर दे दिया। जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ी और फिर ब्रिटेन की पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। खंडा की मौत अगर सही है, तो ब्रिटेन में बसा ये बड़ा भारत विरोधी अब अपनी साजिशों को और अंजाम तक नहीं पहुंचा सकेगा।

भारतीय एजेंसियों के मुताबिक अवतार सिंह खंडा बम बनाने में माहिर था। वो खालिस्तान आंदोलन शुरू करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे का रहने वाला था। अवतार सिंह खंडा के घरवाले भी खालिस्तान समर्थक आंदोलन से जोर-शोर से जुड़े हुए हैं। खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला था कि पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए अवतार सिंह खंडा ने ही अमृतपाल सिंह को विदेश से वहां भेजा था। अवतार सिंह खंडा ने अमृतपाल को पूरी ट्रेनिंग भी दी थी। अवतार सिंह खंडा ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि अमृतपाल सिंह ने उसे साल 2014 में फेसबुक पर मैसेज भेजा था।

अवतार सिंह खंडा का नाम खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह पम्मा से भी जुड़ चुका है। वो इनका करीबी माना जाता था। अवतार सिंह ब्रिटेन में बसे सिख युवाओं को धर्म के नाम पर बरगलाने का काम करता था। उनको आईईडी बनाना भी सिखाने का आरोप अवतार सिंह खंडा पर लग चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी जब 2015 में ब्रिटेन गए थे, तो उन्होंने तत्कालीन ब्रिटिश पीएम से कट्टरपंथी सिख संगठनों के भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा भी उठाया था। इन आतंकियों के बारे में दस्तावेजी सबूत भी ब्रिटेन को दिए गए थे।

Exit mobile version