News Room Post

Canada: कनाडा में हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों का दावा

नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में 27-28 अक्टूबर को हुई एक शूटआउट की घटना में अर्शदीप डल्ला की संलिप्तता के चलते उसे हिरासत में लिया गया। भारत के गृह मंत्रालय ने जनवरी 2023 में अर्शदीप डल्ला को आतंकवादियों की सूची में डाल दिया था।

शूटआउट में अर्शदीप डल्ला की मौजूदगी की पुष्टि

अबतक इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी हासिल हुई थी कि 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई शूटआउट की घटना में अर्शदीप डल्ला भी उपस्थित था। इसके बाद से उसे हिरासत में लिया गया है। डल्ला को अर्श के नाम से भी जाना जाता है, और वह अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रहता है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

हालांकि, कनाडाई पुलिस या सरकार की ओर से अभी तक अर्शदीप डल्ला की गिरफ्तारी या हिरासत में होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि अर्श डल्ला कनाडा में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था और पिछले कुछ समय से उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी।

कौन है अर्शदीप डल्ला?

अर्शदीप डल्ला खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का कार्यवाहक प्रमुख है और मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस साल सितंबर में उसने पंजाब के कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बलजिंदर सिंह की मोगा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डल्ला ने अपने एक पोस्ट में दावा किया था कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे गैंगस्टर की दुनिया में धकेल दिया। उसने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता उसकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे था, जिसके चलते उसने इस हत्या का बदला लिया।

पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है डल्ला

अर्शदीप डल्ला पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। कनाडा में उसकी गिरफ्तारी के बाद अब तक उसके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Exit mobile version