News Room Post

Khalistani Terrorist Pannu : पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बयानों से बिलबिलाया खालिस्तान समर्थक आतंकवादी पन्नू, भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

नई दिल्ली। भारत विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत विरोधी बयानबाजी की है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा था कि आज का भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत विरोधी ताकतों को दो टूक चेतावनी दी थी। इसी बात से बिलबिलाए खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार भारत के खिलाफ जहर उगला है।

पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो अपने संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से अपील करेगा की वो भाजपा नेताओं की रैलियों में जाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करे। पन्नू ने ये भी दावा किया कि उसका संगठन एसएफजे खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए अपना अभियान जारी रखेगा। पन्नू के इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की क्लिप भी दिखाई गई है जिसमें पीएम ने कहा था आज का भारत घर में घुस कर मारता है। वहीं इस वीडियो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के टीवी इंटरव्यू की क्लिप भी दिखाई गई, जिसमें उन्होंने कहा कि देश की शांति भंग करने की कोशिश में लगे आतंकवादी को सरकार करारा जवाब देगी।

पन्नू ने वीडियो में कहा कि खालिस्तान समर्थक सिखों ने लगातार कनाडा के प्रति वफादारी दिखाई है। इसके बाद उसने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकाते हुए उन्हें देश छोड़कर भारत वापस जाने को कहा।  आपको बता दें कि भारत के गृह मंत्रालय ने पन्नू को देशद्रोह के आरोपों के चलते आतंकवादी घोषित किया। पन्नू ने भारत में कई आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले अप्रैल 2023 में एक वीडियो में पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी असम यात्रा के दौरान धमकी दी थी।

Exit mobile version