News Room Post

Khalistanis Heckle Indian Ambassador In New York: अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों ने भारत के राजदूत से की धक्का-मुक्की, दहशतगर्द पन्नू के थे साथी

taranjit singh sandhu 1

न्यूयॉर्क। कनाडा के साथ ही अमेरिका में भी खालिस्तानी आतंकियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला न्यूयॉर्क का है। खबर है कि न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारा में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से खालिस्तानियों ने धक्का-मुक्की की। इससे पहले कनाडा में गुरुद्वारा गए भारतीय उच्चायुक्त को खालिस्तानियों ने घेर लिया था। जिसके बाद उनको वहां से लौटना पड़ा था। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से धक्का-मुक्की के दौरान खालिस्तानी आतंकी कह रहे थे कि आपने हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब गुरपतवंत सिंह पन्नू को मार डालने की साजिश रच रहे हैं। इस बयान से साफ लगता है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ही भारत के राजदूत से धक्का-मुक्की और बदसलूकी करने के लिए खालिस्तानियों को भेजा था।

बीते दिनों ये खबर सुर्खियों में आया था कि गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने का प्लान भारतीय एजेंसियों ने बनाया था और अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण इसे अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका। इसके बाद ही पन्नू की हत्या की साजिश का दावा करते हुए भारत के अमेरिका स्थित राजदूत तरनजीत सिंह संधू से खालिस्तानियों ने बदसलूकी की है। गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख्स फॉर जस्टिस एसएफजे नाम के खालिस्तानी आतंकियों के संगठन का चीफ है। उसने कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद वहां भारत के उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों का पता बताने के लिए 10000 डॉलर के इनाम का एलान किया था। पन्नू ने इसके साथ ही खालिस्तानियों से भारत के उच्चायुक्त को बंधक बनाने की अपील भी की थी। इसके अलावा उसने ये धमकी भी दी थी कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमानों में सिख सफर न करें, क्योंकि खतरा है। हालांकि, बाद में वो पलट गया और कहने लगा कि उसने विमानों के बारे में कोई धमकी नहीं दी। अब उसके समर्थकों ने अमेरिका में भारत के राजदूत को घेरकर बदसलूकी की है।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या हुई थी।

बात करें हरदीप सिंह निज्जर की, तो वो भी पन्नू की तरह भारत का मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी रहा। निज्जर पर 10 लाख का इनाम था। हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में अज्ञात लोगों ने गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जी-20 की बैठक से लौटने के बाद सितंबर में अपने देश की संसद में बयान देते हुए निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगा दिया था। हालांकि, अब तक ट्रूडो इस बारे में तमाम बार भारत के कहने पर भी कोई ठोस सबूत नहीं दे सके हैं।

Exit mobile version