News Room Post

Korea: सनकी किम जोंग की सेना ने अब किया हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट, बढ़ा तनाव

kim jong un

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर दुनिया को चुनौती दी है। ये चुनौती पहले से भी काफी बड़ी है। किम की सेना ने मंगलवार को बैलेस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट किया है। मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी मिली है। किम जोंग ने बीते दिनों रक्षा के लिए ऐसे ही और मिसाइल टेस्ट करने का एलान किया था। उत्तर कोरिया की सेना पहले भी लगातार ऐसे ही मिसाइल टेस्ट करती रही है। इससे इलाके में तनाव बढ़ता है। बैलेस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण से पहले उसने एक और मिसाइल का भी परीक्षण किया था। ये मिसाइल पहले की हाइपरसोनिक मिसाइल से ज्यादा ताकतवर बताई जा रही है।

उत्तर कोरिया लगातार नए हथियार बना रहा है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से देश में भुखमरी है। खुद किम जोंग ने लोगों से कहा है कि वे कम भोजन खाएं। इसके बाद भी उसकी सनक ऐसी है कि जनता की सेवा की जगह लगातार मिसाइल परीक्षण कर तनाव बढ़ाता जा रहा है। दक्षिण कोरिया और जापान के साथ उसका तनाव है। दक्षिण कोरिया में तो इसी वजह से बड़ी तादाद में अमेरिका के सैनिक भी जमा हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के साथ अमेरिका ने भी ताजा मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है।

दक्षिण कोरियाई सेना के प्रमुख ने बताया कि उत्तर कोरिया की नई मिसाइल ने आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार से 60 किलोमीटर की ऊंचाई हासिल की और 700 किलोमीटर तक गई। वहीं, जापान के पीएम फुमियो किशिदा के दफ्तर की तरफ से मिसाइल परीक्षण पर खेद जताया गया। जबकि, जापान और उसके सहयोगियों ने उत्तर कोरिया से अनुरोध किया कि वो अपने परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को छोड़ दे। सभी देशों ने उत्तर कोरिया से सुरक्षा परिषद के प्रावधानों और फैसलों को मानने की अपील भी की। बता दें कि चीन की शह पर ही उत्तर कोरियाई तानाशाह किम लगातार दुनिया के फैसलों को धता बता रहा है। वो अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनल्ड ट्रंप से बातचीत भी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी अपनी करतूतों को उसने नहीं छोड़ा है।

Exit mobile version