News Room Post

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम ने कर दिया दुनिया को हिलाने वाला नया एलान, बोले- सबसे ताकतवर परमाणु मुल्क बनाएंगे

kim jong un 1

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नया एलान किया है। किम के नए एलान से दुनिया में हलचल मच सकती है। किम ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया को सबसे ताकतवर परमाणु शक्ति वाला देश बनाएंगे। इसके साथ ही संकेत मिल रहे हैं कि उत्तर कोरिया की सेना अगला परमाणु परीक्षण भी करने वाली है। इससे पहले किम ने साफ कहा था कि अगर उत्तर कोरिया पर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने हमला किया, तो मुंहतोड़ और बराबरी का जवाब दिया जाएगा। बता दें कि नवंबर में ही उत्तर कोरिया ने अब तक 30 मिसाइलों का टेस्ट किया है। पिछले साल के मुकाबले उसने ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। वहीं, अब तक वो 6 परमाणु परीक्षण भी कर चुका है।

अपनी सबसे ताकतवर ह्वासोंग-17 मिसाइल का बीते दिनों किम ने सेना से परीक्षण कराया था। उस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी पहली बार दिखे थे। किम ने उस मिसाइल परीक्षण से जुड़े सेना के अफसरों और वैज्ञानिकों का प्रमोशन भी किया है। उन्होंने परमाणु कार्यक्रम को कभी भी बंद न करने की कसम भी खाई है। किम का ताजा एलान अमेरिका के साथ ही दुनिया को हिलाने वाली है। किम ने कहा है कि परमाणु ताकत बनना उनके देश और लोगों की गरिमा और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए है। किम जोंग उन के हवाले से उत्तर कोरिया की मीडिया ने बताया है कि इस सदी में उनका देश अभूतपूर्व अधिकार हासिल करना चाहता है।

उत्तर कोरिया के परमाणु बम के साथ किम जोंग उन (फाइल फोटो)

किम ने ये दावा भी किया है कि उनके देश के वैज्ञानिकों ने बैलेस्टिक मिसाइलों में परमाणु बम फिट करने की तकनीक का विकास कर लिया है। उन्होंने ह्वासोंग-17 मिसाइल को सबसे ताकतवर हथियार भी बताया है। किम इससे पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच युद्धाभ्यास पर नाराजगी जता चुके हैं। किम ने इसे आक्रमण वाला अभ्यास बताया था। साथ ही कहा था कि उनका देश ऐसे अभ्यासों के जरिए होने वाले अटैक का परमाणु हथियारों से जवाब देगा। जी-7 देशों ने किम के मिसाइल परीक्षण की निंदा की है। उन्होंने इसे अस्थिर करने वाली कार्रवाई बताया है।

Exit mobile version