News Room Post

Modi In Japan: ‘आपने चुनौती खड़ी कर दी है’, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीस ने पीएम मोदी से ऐसा क्यों कहा?

modi albanese biden

हिरोशिमा। पीएम नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा गए हैं। वहां उन्होंने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस के साथ क्वॉड की बैठक की। इस बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीस ने पीएम मोदी से कहा कि आपने हमारे लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के दो बड़े देशों के नामचीन नेताओं ने मोदी को ये बात क्यों कही? वजह ये है कि मोदी को अभी जापान से ऑस्ट्रेलिया जाना है। सिडनी में वो अल्बनीस के साथ भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी को इस साल अमेरिका भी जाना है। वहां भी एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है।

जो बाइडेन ने मोदी से कहा कि वो अमेरिका में होने वाले कार्यक्रम के कारण चुनौती का सामना कर रहे हैं। बाइडेन के मुताबिक अमेरिका के प्रभावशाली लोग उनसे आग्रह कर रहे हैं कि मोदी के कार्यक्रम में उनको भी जरूर शामिल किया जाए। इन लोगों की तादाद इतनी है कि बड़ा कार्यक्रम स्थल लेने की जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीस ने भी ऐसी ही चुनौती के बारे में मोदी को बताया। उन्होंने कहा कि सिडनी में कार्यक्रम स्थल पर 20000 लोग ही आ सकते हैं, लेकिन उनसे भी लोग आग्रह कर रहे हैं कि मोदी के कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाए। अल्बनीस ने कहा कि उन्होंने देखा है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके स्वागत के दौरान किस तरह 90000 से ज्यादा लोग उमड़े थे।

पीएम मोदी कि देश के अलावा विदेश में कितनी लोकप्रियता है और कितना उनका सम्मान है, ये बाइडेन और अल्बनीस की बातों से पता चलता है। खास बात ये है कि जापान से मोदी अब पापुआ न्यू गिनी जाएंगे। वो देर शाम को वहां पहुंचेंगे। पापुआ न्यू गिनी में सूरज ढलने के बाद किसी भी नेता का राजकीय सम्मान नहीं किया जाता, लेकिन वहां की सरकार ने मोदी के सम्मान के लिए नियम बदल दिए हैं। अब मोदी के पापुआ न्यू गिनी पहुंचने के बाद वहां उनका राजकीय सम्मान किया जाएगा।

Exit mobile version