News Room Post

US में कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी के साथ हुआ नस्लभेदी व्यवहार, ट्वीट कर बताई पूरी बात

Kumar Mangalam Birla: अनन्या बिड़ला(Ananya Birla) आदित्य बिड़ला ग्रुप(Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है और सिंगर हैं। अनन्या बिड़ला का पहला गाना लिविन द लाइफ 2016 में आया था।

kumar Mangalam Birla and Ananya birla

नई दिल्ली। अमेरिका के एक रेस्त्रां पर देश के मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी अनन्या बिड़ला  ने नस्लभेदी व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अनन्या का कहना है कि उन्हें उनके परिवार के साथ वॉशिंगटन के स्कोपा इटैलियन रूट्स रेस्त्रां ने बाहर निकाल दिया। इसको लेकर अनन्या ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में अनन्या ने उस होटल को भी टैग किया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘रेस्तरां स्कोपा इटैलियन रूट्स ने सचमुच मुझे और मेरे परिवार को उनके परिसर से बाहर निकाल दिया। बेहद नस्लभेदी, इस बाद का बहुत दुख हुआ। आपको वास्तव में अपने ग्राहकों के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चाहिए। यह ठीक नहीं है।’ इसके अलावा एक और ट्वीट में कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या ने लिखा है कि वेटर ने उनकी मां के साथ असभ्य व्यवहार किया। जो किसी भी मामले में ठीक नहीं था।

उन्होंने लिखा, ‘हमने आपके रेस्त्रां में खाने के लिए 3 घंटे इंतजार किया। शेफ एंटोनियों आपके वेटर जोशुआ सिल्वरमैन का व्यवहार मेरी मां के लिए बेहद असभ्य था, जो नस्लवादी था। यह ठीक नहीं है।’

बता दें कि अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है और सिंगर हैं। अनन्या बिड़ला का पहला गाना लिविन द लाइफ 2016 में आया था। इस गाने के बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया था। इसके अलावा वह ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं।

Exit mobile version