News Room Post

Britain: लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी में ली शपथ

नई दिल्ली। विश्वास था…उम्मीद थी…यकीन था…प्रतिबद्धता थी…लेकिन अफसोस …शायद मुकद्दर को यह मंजूर नहीं था…..जी हां…हम बात कर रहे हैं ऋषि सुनक की…वही सुनक…जो ब्रिटेन में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन अफसोस किसी कारणवश उनकी झोली में अपनी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस की तुलना में  कम मत पड़े, जिसके कारण वे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर विराजमान होने से चूक गए। हालांकि, शुरुआती रुझानों में वे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अफसोस अंत तक आते सारे वोट छिटकर उनकी प्रतिद्वंदी की झोली में चल गए, जिसका नतीजा यह हुआ कि वे पीएम पद पर विराजमान होने से चूक गए। बहरहाल, इस चुनाव में सुनक की प्रतिद्वंदी लिज ट्रस बाजी मार गईं।

वे अब ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन चुकीं हैं। आज उन्होंने क्विन एलियाबेथ की मौजूदगी में शपथ भी ली। वहीं, बेरिस जॉनसन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि लिज ट्रस बेरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं। लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। उनसे पूर्व मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher) और थेरेसा में प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान रह चुके हैं।

आपको बता दें कि, इस चुनाव में 82.6 फीसदी मतदान हुआ ,इस चुनाव में ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले, जबकि लिज ट्रस को 81,326 मत प्राप्त हुए। वोटिंग के लिए कंजरवेटिव पार्टी के 172,437 सदस्य योग्य थे। वहीं, 654 मत खारिज कर दिए गए। उधर, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत लिज ट्रस ने जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई अन्य नेताओं ने लिज ट्रस को बधाई दी है। बहरहाल, अब बेशुमार दुश्वारियों को  झेलने के बाद लिज ट्रस इनका निदान करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version