News Room Post

Action: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में खालिस्तानियों का हाथ उजागर, जर्मनी से SFJ का आतंकी गिरफ्तार

ludhiyana cort

बॉन। लुधियाना में 23 दिसंबर को कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले के तार अब सीधे तौर पर खालिस्तानी तत्वों से जुड़ गए हैं। इस मामले में जर्मनी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी सिख फॉर जस्टिस SFJ का है। उसका नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी है। जर्मनी की पुलिस के मुताबिक खालिस्तान की मांग करने वाले सिख फॉर जस्टिस का इरादा दिल्ली और मुंबई में भी बमों से हमले का था। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले दिनों एक बयान जारी कर कहा था कि अब खालिस्तान के मांग के समर्थन में दिल्ली में भी धमाके किए जाएंगे। आने वाले दिनों में इस मामले में विदेश में और भी गिरफ्तारियां होने का अनुमान है। फिलहाल जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत प्रत्यर्पित कराने की तैयारी जांच एजेंसियां कर रही हैं।

 

इससे पहले लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की पहचान कर ली गई थी। उसका नाम गगनदीप सिंह था। गगनदीप पहले पुलिसकर्मी था। ड्रग लिंक के मामले में दो साल जेल में रहने के बाद उसे 2019 में पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था। गगनदीप को इसी साल सितंबर में जेल से रिहा किया गया था। इस हमले में कई लोग घायल हुए थे। लुधियाना सेशन कोर्ट में अचानक हुए इस विस्फोट से परिसर में भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 5 लोग घायल हुए थे। इस मामले में गृह मंत्रालय ने भी पंजाब से विस्फोट पर रिपोर्ट मांगी थी।

विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने कहा था कि विस्फोट में मारा गया व्यक्ति विस्फोटक उपकरण को बंद करने की कोशिश कर रहा था, या शायद एक आत्मघाती हमलावर भी हो सकता है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पहले कहा था कि कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शांति भंग करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं।

Exit mobile version