News Room Post

Gurpatwant Singh Pannu: एयर इंडिया की उड़ानें रोकने की धमकी देने वाले आतंकी पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA ने दर्ज किया केस

gurpatwant singh pannun 1

नई दिल्ली। सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर एयर इंडिया की उड़ानें रोकने की धमकी दी थी, जिसके बाद हरकत में आई एनआईए ने फौरन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए, 506 और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी व 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, गुरपतवंत सिंह की इस धमकी के बाद देशभर के एयरपोर्ट और विशेषतौर पर उन जगहों पर, जहां से एयर इंडिया के विमानों की आवाजाही बनी रहती है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद कर दी गई है।

वहीं, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने दिल्ली, मुंबई सहित अन्य जगहों पर, जहां यात्रियों की आवाजाही ज्यादा रहती है, वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह सुरक्षा दस्ता 30 नवंबर तक मुस्तैद रहेगा, जो कि हर गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। सनद रहे कि बीते दिनों गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति भी एनआईए ने जब्त की थी। पन्नू की अमृतसर स्थित संपत्तियों को जब्त किया गया था। इसके अलावा एनआईए ने पन्नू के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की थी। इसके बाद पन्नू के खिलाफ एनआईए ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ विदेशी भूमि से जहर उगलने वाला पन्नू आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है। इससे पहले कई आतंकी गतिविधियों में भी उसका नाम सामने आ चुका है। पन्नू पर देशद्रोह सहित अन्य कई मामलों में केस दर्ज है। पन्नू ने बीते दिनों वीडियो जारी कर कनाडाई हिंदुओं को भी जान से मारने की धमकी दी थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में एनआईए पन्नू के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version