नई दिल्ली। यूक्रेन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कीव में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। इस प्लेन क्रैश में यूक्रेन के Interior Minister (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत 16 लोगों की मौत हो गई है। कीव के ब्रोवरी में ये हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में गृहमंत्री के अलावा डिप्टी गृह मंत्री येवेन येनिन समेत कई अधिकारियों की मौत हो गई है। सोशल मीडिया हेलिकॉप्टर हादसे के वीडियो और तस्वीरें सामने आई है। हादसा काफी भीषण बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है किसी के बचने की गुंजाइश नहीं लग रही है। लेकिन कुछ लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे हैं।
#BreakingNews | 16 people including Ukraine’s interior minister and other senior officials killed when a helicopter crash in a suburb outside Kyiv, reports National Police Chief pic.twitter.com/ADHjxRcXud
— DD News (@DDNewslive) January 18, 2023
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 बच्चों की भी मौत हुई है, जबकि लोगों के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। जहां पर ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह रिहायशी इलाका था। अभी तक हादसे पर यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
The head of the Ministry of Internal Affairs of Ukraine and his first deputy died in a plane crash in Brovary, they were in a crashed helicopter, according to the Ukrainian police pic.twitter.com/BoJhIHveu4
— Sprintero (@Sprintero20000) January 18, 2023
हादसे की वजह क्या है इसकी जानकारी निकलकर सामने नहीं आ पाई है। बताजा रहा है कि हेलीकाप्टर में 9 लोग सवार थे जिनकी मौत हो गई है। हालांकि देखने वाली बात ये है कि हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है या फिर रूस की फोर्स ने इस मार गिराया है। इस पर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
As a result of a helicopter crash in Brovary Minister and Deputy Minister of Internal Affairs of Ukraine died. Emergency Service helicopter crashed at local kindergarten. 16 dead, two of them children. Terrible tragedy. pic.twitter.com/KiKR5ItDoI
— Maria Avdeeva (@maria_avdv) January 18, 2023