News Room Post

China Plane Crash: दक्षिण चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर दक्षिण चीन से सामने आ रही है। खबर है कि दक्षिण चीन में बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें 133 लोग सवार थे। चीनी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है। हालांकि, अभी तक इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी के लिए अभी आपको इंतजार करना होगा। यह विमान बोईंग 737 था। यह विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझोऊ जा रहा था। कथित तौर पर यह विमान ग्वांगझोऊ स्थित किसी पहा़ड़ से टकराने की वजह से यह हादसा हो गया। उधर, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विमान के पहाड़ी में टकराने की वजह से जंगल में आग लग गई है। यह विमान चीन की इंस्टर्न एयरलाइंस का बताया जा रहा है। चीनी सरकारी मीडिया ने खुद उक्त हादसे की पुष्टि की है।

क्षेत्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुए चाइना ईस्टर्न फ्लाइट में जीवित बचे लोगों के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के हवाले से बताया कि बोइंग 737 विमान वुझोउ शहर के टेंगजिआन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग लग गई। हालांकि बचावकर्मी घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए हैं और बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट एमयू5735 को दोपहर 1.15 बजे कुनमिंग से रवाना होना था और विमान गुआंगजौ के रास्ते में था।

Exit mobile version