News Room Post

California Earthquake: 6.4 के भूकंप से हिला अमेरिका का कैलिफोर्निया प्रांत, कई लोगों की मौत, 1 दर्जन घायल, 80 हजार घरों की बिजली गुल

california earthquake

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में मंगलवार को आए तेज भूकंप से 2 लोगों की मौत हो गई। 11 अन्य के घायल होने की खबर है। भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। इस भूकंप से दो घर गिर गए। एक इमारत में आग लग गई। पुल में दरारें पड़ गईं और बिजली गुल हो गई। भूकंप के बाद सैन फ्रांसिस्को के आपातकालीन विभाग को 70 कॉल लोगों ने किए। इन सभी कॉल्स में बचाव के लिए गुहार लगाई जाती रही। सबसे ज्यादा नुकसान हम्बोल्ट काउंटी में होने की खबर है। यहां घरों और सड़कों को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे पहले साल 1906 में कैलिफोर्निया में जबरदस्त भूकंप आया था। इस बार आए भूकंप से पहले यहां लगातार कम तीव्रता के भूकंप आते रहे हैं।

शेरिफ के दफ्तर के मुताबिक भूकंप में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई के सिर में चोट लगी है। एक आदमी के कूल्हे की हड्डी भी टूटी है। वहीं, पुलिस ने बताया कि ईल नदी पर फेरेंडल पुल को चार बड़ी दरारें आने के बाद बंद करना पड़ा। हम्बोल्ट काउंटी में कई सड़कों को भी बड़ी दरारों की वजह से बंद किया गया है। गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इसे भी ठीक करने में वक्त लग सकता है। बिजली विभाग के मुताबिक फेरेंडेल और हम्बोल्ट काउंटी में करीब 80000 घरों और कारखानों में बिजली गुल हो गई। इसका आकलन किया जा रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। बाइडेन ने कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर से फोन पर बात की। उन्होंने हालात का जायजा लिया। हर संभव मदद की बात भी बाइडेन ने की है। सैन फ्रांसिस्को में तगड़े भूकंप से हाहाकार मच गया। लोग भागने लगे, लेकिन यहां की धरती बुरी तरह डोल रही थी। अब हालात को संभालने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version